शौकीनों के लिए खुशखबरी शराब की एक बोतल पर एक बोतल फ्री, कुछ दुकानों पर एम‌आरपी में 50% छूट का ऑफर

103

उत्तर प्रदेश में शराब पीने वाले शौकीनों के लिए खुशखबरी है। कुछ शराब की दुकानों पर सेल लगी है। कम दाम में शराब की बोतलें मिल रही हैं। मंगलवार दोपहर में सेल ऑफर में 2000 रुपये से कम दाम की शराब की एक बोतल पर एक बोतल फ्री दी जा रही थी, जबकि 2000 से ऊपर के दाम पर दो बोतल पर एक बोतल फ्री दी जा रही थी।

शाम ढलते ही सेल ऑफर में बदलाव किया गया और एमआरपी पर 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। यह ऑफर सरकार का नहीं है, बल्कि वाइन शॉप के मालिकों ने दिया है। यह ऑफर 31 मार्च तक लागू रहेगा। यह सेल मंगलवार दोपहर 12 बजे से लगाई गई है।शराब की बोतल पर सेल की खबर फैलते ही शराब पीने वालों की दुकानों पर भीड़ लग गयी।

दरअसल 31 मार्च तक शराब की दुकानों का लाइसेंस है। नीलामी में जो दुकान दूसरे को आवंटित हो चुकी है। वहां पर दुकान का स्टॉक खत्म करने के लिए सेल लगाई गई है।इसी वजह से शराब पीने वाले लोग बोतल लेने के लिए शराब की दुकानों पर उमड़ पड़े।

यह ऑफर सभी शराब की दुकानों पर नहीं है। यह सेल ऑफर वही दुकानदार दे रहे हैं जिनके पास स्टॉक ज्यादा है और 31 मार्च रात्रि 12 बजे से पहले स्टॉक खत्म करना है। ऐसे में दुकानदार सेल ऑफ़र के साथ स्टॉक को खत्म कर रहे हैं,क्योंकि नीलामी में अब दुकान किसी और को आवंटित हो चुकी है। दुकानदारों का कहना है कि वह अपनी दुकान में रखी शराब को खत्म करना चाहते हैं ताकि उनको कम से कम नुकसान हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.