मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में खुली सुरक्षा व्यवस्था की पोल,VIP दर्शन करवा रहे बाउंसर्स

129

30/5/25 उत्तरप्रदेश:- मथुरा में स्थित सिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंदिर के कई वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. वायरल पोस्ट में लिखा है कि वृंदावन में बांके बिहारी जी के दर्शन करना चाहते हो ? और भीड़ की वजह से दर्शन नही कर पा रहे हो तो हमसे संपर्क करो. इस तरह की घटना से ब्रजवासी काफी गुस्से में दिख रहे हैं.

बांके बिहारी मंदिर की एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाउंसर श्रद्धालुओं को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के वीआईपी तरीके से एंट्री दिलवाकर उन्हें दर्शन करवाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां आम भक्तों को दर्शन के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, वहीं, पैसे वाले लोगों को वीआईपी ट्रीटमेंट में दर्शन करवाया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद आम श्रद्धालु इसकी खूब आलोचना कर रहे हैं.

बांके बिहारी मंदिर में बांउसर्स का दबदबा

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जहां ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन लगा हुआ है. वहां बाउंसर कैसे और क्यों कुछ श्रद्धालुओं को VIP दर्शन करवा रहे हैं. एक तरफ आम लोगों को बांके मंदिर में गर्भगृह के बाहर कुछ ही सेकंड के लिए दर्शन का मौका मिलता है. वहीं, बांउसर्स वीआईपी कटघर में काफी देर तक VIP श्रद्धालुओं को दर्शन करवा रहे हैं. एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाउंसर्स गेट नंबर 5 से श्रद्धालुओं को बाहर लाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

VIP दर्शन करवा रहे बाउंसर्स

इस गेट से केवल राजनेता, बॉलीवुड सितारे और पुलिस अधिकारी ही दर्शन करते हैं. सबसे ज्यादा सुरक्षा हमेशा इस गेट पर रहती है, लेकिन वीडियो में एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहा हैं. यहां माधव बाउंसर्स नाम की एक कंपनी लोगों को वीआईपी दर्शन करवा रही हैं. जब मंदिर प्रबंधक कमेटी से इस बारे में पूछा गया तो कमेटी के मैनेजर मुनीश कुमार ने बताया कि हमारे द्वारा ऐसी कोई भी कंपनी या बाउंसर को मंदिर में वीआईपी दर्शन करवाने की परमिशन नहीं दी गई है. ना ही तैनात किए गए हैं. प्रशासन को शायद इस बारे में जानकारी नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.