मेरठ:टोलकर्मियों द्वारा सेना के जवान की पीटाई करने पर ग्रामीणों ने टोल प्लाज़ा पर बोला हमला

33

18/8/25 :- फौजी और उसके भाई को खंभे बांधकर पिटा, टोलकर्मियों को ग्रामीणों का जवाब-

मेरठ-करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा पर वापिस ड्यूटी पर लौट रहे फौजी कपिल और उसके भाई के साथ टोल वसूली के नाम पर गुंडागर्दी करते हुए की गई मारपीट का ग्रामीणों ने करारा जवाब दिया है। जब टोल प्लाजा पर सेना के बेकसूर जवान के साथ मारपीट की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को हुई तो भारी बवाल मच गया। सोमवार को गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने मेरठ के इस टोल प्लाजा पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की, बूथ तोड़ दिया, बूम उखाड़ फेंके। ग्रामीणों के उपद्रव को देखते हुए स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने की कोशिश की। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने सेना के जवान से मारपीट मामले में त्वरित कार्रवाई की है।

पुलिस ने 6 आरोपी गिरफ्तार किए

टोल प्लाज़ा पर भारतीय सेना के जवान के साथ मारपीट करने के मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

मेरठ SSP विपिन टाडा ने खुद यह जानकारी दी है। SSP ने बताया कि कल रात एक वीडियो मिला जिसमें एक व्यक्ति के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। पुलिस को सूचना मिली और जब पुलिस ने मौके पर जांच की तो ज्ञात हुआ कि एक फौजी के साथ मारपीट हुई है। जवान से टोल कर्मियों का किसी बात पर झगड़ा हुआ। जिसके बाद टोल कर्मियों ने जवान के साथ मारपीट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन मुकदमा दर्ज किया गया और वीडियो के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उधर पूर्व क्षेत्रीय भाजपा विधायक संगीत सोम ने टोल प्लाजा पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों के बीच पहुंचकर अपना डेरा डाल दिया, जिससे पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.