मिर्जापुर: ADG पीएसी डॉ आर.के. स्वर्णकार का औचक निरीक्षण

155

29/9/25 मिर्जापुर:- अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी उत्तर प्रदेश लखनऊ डॉ0रामकृष्ण स्वर्णकार (IPS) के वाहिनी आगमन पर सर्व प्रथम सेनानायक द्वारा वाहिनी गेस्ट हाउस में पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया.

तत्पश्चात सेनानायक द्वारा वाहिनीं मे प्रचलित आर0टी0सी0 के आउटडोर प्रशिक्षण,रिक्रूट आरक्षियों के आरटीसी क्लास रूम, कंप्यूटर कक्ष, जवानों एवं आरटीसी के बैरक, मेस एवं आरटीसी के समस्त प्रकार के संसाधनो व पुलिस मॉर्डन स्कूल वाहिनी के विभिन्न शाखाओं व अभिलेखों का निरीक्षण एवं प्रशिक्षुओ हेतु नवनिर्मित क्लास रूम का उद्घाटन किया गया.

वाहिनी परिसर मे आपके द्वारा वृक्षारोपण किया गया व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें प्रशिक्षुओ का सम्मेलन लिया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

इस अवसर पर वाहिनी चिकित्साधिकारी राजीव कुमार,आरटीसी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, सहायक शिविरपाल राहुल सिंह पटेल एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.