09/11/25 UP:- अमेठी जिले के इन्हौना थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में दो दिन पहले विवाहिता आँचल गुप्ता की मौत के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पति सुशील कुमार उर्फ बउवा को गिरफ्तार कर लिया है.वैधानिक कार्यवाही के बाद पुलिस ने आरोपी पति को जेल भेज दिया है।
यह पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के राजपुर गांव का है दो दिन पहले विविहिता आँचल की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई.घटना के बाद से ही परिजन पति पर हत्या का आरोप लगा रहे थे. शनिवार को थाने पहुँचे मृतका के पिता में थाने में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल बाजारशुकुल निवासी जगदीश प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी आंचल गुप्ता का विवाह आठ वर्ष पूर्व सुशील गुप्ता उर्फ बड़े बऊवा से हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते थे। शुक्रवार सुबह दामाद सुशील ने फोन कर बताया कि उसका आंचल से झगड़ा हो गया है और अब या तो वह घर से चला जाएगा या आंचल.
इस पर सुशील को समझाया कि हर घर में मनमुटाव होता है, कोई गलत कदम न उठाएं। करीब आधे घंटे बाद सुबह 11:02 बजे सुशील ने फिर फोन कर बताया कि आंचल ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब परिजन राजापुर गांव पहुंचे तो आंचल का शव झुलसा हुआ मिला। जगदीश प्रकाश ने दावा किया कि ससुरालीजनों ने जलाकर आंचल की हत्या की है। आंचल के भाई जीत कुमार ने भी यही आरोप लगाया।

ग्रामीणों के अनुसार आंचल पहले भी दो बार घर के पीछे तालाब और कुएं में गिर चुकी थी, जहां से लोगों ने उसे बाहर निकाला था। घटनास्थल पर पहुंची फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किए। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि फिलहाल मायके पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
दरअसल आंचल अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। उसकी मौत से पिता जगदीश प्रकाश गुप्ता और मां किरन गुप्ता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका की दो बेटियां शुभी और काव्या मां की मौत से बिलख रही हैं। रिश्तेदारों ने दोनों बच्चों को संभालने की कोशिश की।
मृतका के पिता जगदीश प्रकाश निवासी बाज़ार शुकुल,मवैया रहमतगढ़ द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि उनकी बेटी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को जलाया गया. पिता ने यह भी बताया कि आरोपी द्वारा दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है।
इन्हौना थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है और जांच जारी है।