5/8/25 :- संसद में मंगलवार को भी विपक्ष ने बिहार में चल रहे विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) और संसद परिसर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तैनाती के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया। हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।
मल्लिकार्जुन खडग़े ने उठाये सवाल
राज्यसभा मेंं नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेकर सभापति पर ही सवाल उठा दिए। कांग्रेस अध्यक्ष श्री खडग़े ने राज्यसभा में पहली जुलाई को सीआईएसएफ कमांडो को बुलाने का विवाद सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि विरोध करना हमारा अधिकार है। लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे।
श्री खडग़े ने उपसभापति हरिवंश नारायण से कहा कि सदन में सीआईएसएफ लगाया गया था, इसलिए मैं पूछना चाहता हूं कि ये सदन आप चला रहे हैं या अमित शाह चला रहे हैं इस पर हरिवंश सिंह ने कहा कि सदन में सीआईएसएफ जवान नहीं मार्शल थे। श्री खडग़े ने कहा कि हमारे पुराने नेताओं ने भी माना है कि व्यवधान डालना भी लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन आज मैं आपसे एक बात पूछना चाहता हूं कि सदन कौन चला रहा है? आप या केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा
इस पर श्री हरिवंश सिंह ने जवाब दिया कि ये एकदम गलत आरोप हैं। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि विपक्ष का तरीका अलोकतांत्रिक और नियमों के खिलाफ है। ये सदन नहीं चलना चाहते हैं। विपक्ष में रहने का ट्यूशन मुझसे ले लो, क्योंकि आपको 30-40 साल तक विपक्ष में ही रहना है।