भारतीय सेना का शौर्य देख छूटे पाकिस्तान के पसीने “आतंकिस्तान को चारों तरफ़ से घेरता जा रहा भारत ” S-400 ने तबाह की कई पाकिस्तानी ड्रोन मिसाइल
9/5/25 Operation Sindoor:- भारत-पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। पाकिस्तान ने 8 मई को रात होते ही मिसाइल से अटैक करना शुरू कर दिया। तैयार बैठी भारतीय सेना ने पाकिस्तान की मिसाइलों, ड्रोन और फाइटर जेट को मार गिराया है।
पाकिस्तान ने एक साथ कई शहरों को निशाना बनाया था लेकिन भारतीय सेना ने उसके हमले को नाकाम कर दिया है। अब खबर है कि भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अब भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की है। भारत ने लाहौर पर अटैक कर दिया है। भारत ने मिसाइल और ड्रोन से पाकिस्तान पर हमला किया है। भारत द्वारा कराची पर किया गया ये बड़ा हमला है। इसके साथ ही सियालकोट, कराची और इस्लामाबाद में भी हमला किया गया है।
F-16 और 2 J -17 को मार गिराया
पाकिस्तान ने अंधेरा होते ही भारत पर बड़े हमले की साजिश रची थी लेकिन तैयार बैठी भारतीय सेना उसके हमले को नाकाम किया है। पाकिस्तान के मिसाइलों और ड्रोन को गिराने के बाद पाकिस्तान के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान F-16 और 2 J -17 को भी मार गिराया है।
इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें लाहौर और सियालकोट को निशाना बनाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों जगहों पर बड़े धमाके हुए हैं और दोनों जगहों पर पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है।
सेना ने भारतीय सीमा के अंदर से एक पाकिस्तानी पायलट को कब्जे में लिया है। पाकिस्तानी पायलट ने लड़ाकू विमान के साथ भारत की सीमा में प्रवेश किया है।
पाकिस्तान ने 15 जगहों को बनाया था टारगेट
इससे पहले पाकिस्तान 8 मई की सुबह-सुबह भारत के 15 जगहों को चुनकर हमला करने की कोशिश की थी, यह हमला ड्रोन और मिसाइल से किया गया था लेकिन भारतीय सेना इसे भी नाकाम कर दिया था। इसी से बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई की शाम को हमला किया लेकिन फिर से मुंह की खानी पड़ी है।