भारत के सबसे लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर PM मोदी द्वारा ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन

228

25/12/25 लखनऊ:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी और अटल बिहारी वाजपेयी जी की विशाल प्रतिमाएं लगाई गईं हैं जिसका प्रधानमंत्री मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सम्मानित सवर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि “राष्ट्र प्रेरणा स्थल हमारे देश की महान विभूतियों के जीवन, उनके आदर्शों और अमूल्य विरासत को समर्पित एक प्रेरणादायी स्मारक है। आज सुशासन दिवस पर लखनऊ में इसका लोकार्पण कर अपार गौरव और आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई।”

उन्होंने कहा कि “राष्ट्र प्रेरणा स्थल में कमल पुष्प के आकार का अत्याधुनिक संग्रहालय निस्वार्थ नेतृत्व और सुशासन की भावना को सजीव रूप में सामने लाता है। यह आने वाली पीढ़ियों को हमारे जननायकों के आदर्शों को आत्मसात कर जीवन में अपनाने की प्रेरणा देता रहेगा।”

“लखनऊ के मेरे परिवारजनों का उत्साह और उमंग इस बात का प्रमाण है कि देश की महान विभूतियों के आदर्श, मूल्य और राष्ट्रसेवा की भावना आज भी जन-जन का मार्गदर्शन कर रही है।”

प्रधानमंत्री मोदी जी ने बताया कि “अटल जी ने सही मायनों में सुशासन को जमीन पर उतारा था”…भारत की डिजिटल पहचान की नींव डालने का काम अटलजी की सरकार ने ही किया था”

“दशकों पहले पंडित दीनदयाल जी ने ‘एकात्म मानववाद’ का दर्शन दिया, आज हमारी सरकार हर जरूरतमंद तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचा रही है.”

“पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.