(Operation Sindoor) के बाद पीएम मोदी का पहली बार राष्‍ट्र को सम्बोधन कहा “बात अब होगी तो सिर्फ POK को लेकर होगी” जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है:-पीएम मोदी

42

12/5/25 दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पहली बार राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पाकिस्‍तान से बात होगी तो वो पीओके पर होगी. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि देश के दुश्मनों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेनाओं को खुली छूट दी गई. पीएम मोदी ने सशस्‍त्र सेनाओं और खुफिया एजेंसियों को सेल्‍यूट के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह पराक्रम हमारी, बेटियों को समर्पित. साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्‍याय की अखंड प्रतिज्ञा है. 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है।

मेरे बहुत बड़ी पीड़ा थी :- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 22 अप्रैल को आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई थी. छुट्टियां मना रहे निर्दोष नागरिको कों को धर्म पूछकर उनके बच्चों को सामने बेरहमी से मार डालना, यह आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था. क्रूरता थी. यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश थी. मेरे लिए यह पीड़ा बहुत बड़ी थी.
उन्‍होंने कहा, “हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के टारगेट को पूरा करने लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया. मैं उनके साहस और पराक्रम को आज समर्पित करता हूं देश की हर माता को, देश की हर बहन को, देश की बेटी को यह पराक्रम समर्पित करता हूं.

जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्‍थगित किया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ गुहार लगाई गई तो पाकिस्तान की तरफ से यह कहा गया कि उसकी ओर से कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, तो भारत ने भी उस पर विचार किया. हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है.
भारत ने आतंक के हेडक्वाटर्स को ही उड़ा दिया :- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आतंकी ठिकानों को ध्‍वस्‍त करने को लेकर कहा कि बहालपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल आतंकवाद की यूनिवर्सिटी रही है. दुनिया में जो बड़े आतंकी हुए हैं, चाहे 9/11 हो, या लंदन ट्यूब ब्लास्ट हो सबके तार आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं. साथ ही उन्‍होंने आतंकियेां पर बरसते हुए कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर उजाड़ दिए. बात अब होगी तो सिर्फ POK को लेकर होगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.