26/3/25 सुल्तानपुर:- नगर के व्यापारी व आम शहरियों से मिल रही लगातार शिकायत को लेकर नगर कोतवाली पुलिस का एक्शन। एसपी कुंवर अनुपम सिंह से मिलकर बीते दिनों शहर के चौक इलाके के अतिक्रमण को लेकर हुई थी दर्जनों शिकायतें। त्योहारों के पूर्व सुरक्षा व अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह के नेतृत्व में निकली टीम। चौक में दुरुस्त कराई जा रही यातायात व्यवस्था।
पुलिसिया कार्रवाई से सड़क पर अतिक्रमणकर्ताओं में हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई। अतिक्रमणकारियों ने चौक के व्यावसायिक इलाके को सब्जी मंडी बना दिया है। ठेले वालों की दबंगई से आमजन एवं राहगीर परेशान होते रहते हैं। चौक की गोलाई में चारों `तरफ अवैध रूप से सड़क घेर खड़े ठेले वालों की दबंगई आए दिन आती रहती है। पुलिस देखते ही ठेला लेकर फरार हुए अतिक्रमणकारी। चौक के चारों तरफ डिवाइडर पर भी लगी दुकानों से व्यवस्था बिगड़ गई है जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बाहर तक दुकान लगाने वाले दुकानदारों को नारद मुनि सिंह ने चेतावनी दी यदि व्यवस्था बिगड़ी और फिर से अतिक्रमण हुआ तो कठोर कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी। अब देखना है कि पुलिसिया कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के मन मे भय पैदा होता है अथवा फिर से ठेला लगाना शुरू कर देते हैं।