लखनऊ में बुजुर्ग व महिलाओं को निशाना बनाकर स्नेचिंग करने वाले गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तो को पुलिस ने दबोचा

25

12/5/25:- राजधानी लखनऊ के थाना पी.जी.आई. पुलिस टीम द्वारा अकेले बुजुर्ग/महिलाओं को निशाना बनाकर स्नेचिंग करने वाले गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों सुमित चौहान पुत्र राकेश चौहान निवासी 592ख/146 नेपालगंज थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 20 वर्ष, विकास उर्फ कुल्हड पुत्र स्व० महेश बाल्मिकी निवासी नेपालगंज तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ उम्र करीब 21 वर्ष, व आयुष शाक्य पुत्र पवन कुमार शाक्य निवासी डिफेन्स कालोनी तेलाबाग थाना पीजीआई लखऊ उम्र करीब 21 वर्ष को बरौली क्रासिंग के पासरेलवे ओवर ब्रिज के नीचे थाना क्षेत्र पी.जी.आई. से गिरफ्तार करते हुए महिला से छीनी गयी एक लोकेट,चार गुरिया तथा तीन अवैध तमंचे एक बारह बोर,दो 315 बोर तथा तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

सोमवार को डीसीपी दक्षिणी द्वारा घटना का अनावरण करते हुये बताया गया मोहन सिंह पुत्र स्व० नन्दन सिंह निवासी 5बी/ए64 वृन्दावन कालोनी लखनऊ द्वारा थाना पीजीआई पर सूचना दी गयी कि 10.मई की शाम करीब आठ बजे उनकी माता माधवी देवी घर के बाहर बैठी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उनकी चैन छीन कर भाग गया। सूचना के आधार पर तत्काल थाना पी.जी.आई. पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। इन टीमों द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरों, मैनुअल एवं टैक्निकल साक्ष्यो के आधार पर चैन स्नैचर गैंग का भण्डाफोड करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ किये जाने उन्होंने पुलिस को बताया वह लोग योजनाबद्ध तरीके से गैंग बनाकर व रेकी कर सूनसान स्थानों पर या अकेले बैठे बुजुर्ग/महिलाओं को खोज कर उनसे छीनाझपटी लूट कर भाग जाते थे तथा लूटे गये माल को आपस में बांट लेते थे। जिसके सम्बन्ध में ये पूर्व में भी जेल जा चुके है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.