20/7/25 प्रयागराज:- उत्तरप्रदेश के प्रयागराज पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र गुरुद्वारा के पास दोपहर तेज रफ्तार रोडवेज बस जो मूरतगंज से प्रयागराज की ओर जा रही थी अनियंत्रित होकर वाहनों से जा टकराई। घटना रविवार को जीटी रोड पर हुई इस भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने पहले एक अर्टिगा कार समेत ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो बस के नीचे आ गया। और एयरफोर्स की बनी दीवार की ओर बने नाले में जा गिरी मौके पर चीख-पुकार मच गई ऑटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक दुधमुंहा बच्चा समेत जिनमें ऑटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी और क्रेन की मदद से ऑटो को बस के नीचे से निकाला गया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से एसआरएन हॉस्पिटल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के चलते जीटी रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जाम को हटाया और स्थिति को सामान्य किया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी लेकिन पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखी।
हादसे के वक्त मौके से गुजर रहे पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने भी अपनी गाड़ी रुकवाई और राहत कार्य में खुद हिस्सा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस भीषण दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। ऑटो चालक की हालत नाजुक है। सभी घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई है। जाम हटाकर शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है। वही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भी राहत बचाव कार्य में जुटे रहे।
यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा, तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर गंभीर सवाल खड़े करता है।