प्रयागराज: उ.प्र परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया सिविल लाइंस बस स्टेशन पर ओमेक्स बी टूगेदर साइट ऑफिस का उद्घाटन

141

25/8/25 प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार को सिविल लाइंस बस स्टेशन, प्रयागराज पर ओमेक्स बी टूगेदर के साइट ऑफिस का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर विधिवत पूजा-अर्चना भी सम्पन्न हुई।

यह परियोजना उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एवं ओमेक्स लिमिटेड के बीच पीपीपी (DBFOT) मॉडल पर विकसित की जा रही है। इसके तहत प्रदेश के छह प्रमुख बस स्टेशनों—पुराना बस स्टेशन गाजियाबाद, गोमती नगर लखनऊ, अयोध्या धाम, सिविल लाइंस प्रयागराज, अमौसी लखनऊ और कौशांबी गाजियाबाद को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में ओमेक्स लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी, परिवहन निगम प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक, परियोजना टीम, स्थानीय गणमान्य नागरिक और कर्मचारी मौजूद रहे।इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा किइस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता को सुरक्षित, सुविधाजनक और समयबद्ध परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

यह परियोजना यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधा युक्त बस टर्मिनल प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। वहीं, ओमेक्स लिमिटेड के प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड सुनील कुमार सोलंकी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम सिविल लाइंस बस स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त परियोजना विकसित कर रहे हैं।

“हमारी प्राथमिकता है कि जनता को समय पर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं मिलें और यह क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में योगदान दे”।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने ओमेक्स लिमिटेड और निगम की संयुक्त पहल की सराहना की और बेहतर सुविधाओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.