जनपद के प्रसिद्ध मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ/देवी गायन/रामायण पाठ के कार्यक्रम हुये आयोजित

42

दिनांक 05 अप्रैल 2025 प्रतापगढ़:– शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त तहसीलों व विकास खण्डों में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों में चैत्र नवरात्रि/श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर दुर्गा सप्तशती/देवी गायन/देवी जागरण/अखण्ड रामायण/सुन्दरकाण्ड का पाठ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया गया था जिसके अनुपालन में आज अष्टमी तिथि को जनपद की विकास खण्ड बिहार के कामाख्या मन्दिर व चामुण्डा मन्दिर, विकास खण्ड मंगरौरा के पूरेमनिकंठ, चन्दौका के मन्दिरों में, विकास खण्ड शिवगढ़ के माँ बाराही देवी मन्दिर, हनुमान मन्दिर, विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका के माँ चण्डिका देवी मन्दिर, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी मेंं काली माता के मन्दिर, नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज के शिव मंदिर, नगर पालिका परिषद बेल्हा के माँ बेल्हा देवी मन्दिर व हनुमान मंदिर रंजीतपुर चिलबिला, नगर पंचायत रानीगंज के वार्ड पूरे गोलिया में श्री शक्ति संकट मोचन हनुमान मंदिर, नगर पंचायत पट्टी के हनुमान मंदिर, नगर पंचायत कोहड़ौर के श्री हरिहरा वीर बाबा मंदिर, नगर पंचायत डेरवा में जय कचनार वीर बाबा मंदिर, नगर पंचायत ढकवा के राम जानकी मंदिर, नगर पंचायत कुण्डा के हनुमान मंदिर सहित जनपद के प्रसिद्ध मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ/देवी गायन/देवी जागरण/रामायण पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। चैत्र नवरात्रि/श्रीरामनवमी के अवसर पर आज अष्टमी तिथि को मंदिरों में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। वैदिक तथा पुराणों में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है। इसे आत्मशुद्धि तथा मुक्ति का आधार माना गया है चैत्र नवरात्रि में माँ दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारो ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जनपद के प्रसिद्ध देवी मन्दिरों पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.