राहुल गांधी ने लखनऊ कोर्ट में किया सरेंडर भरा दो मुचलका और पांच मिनट में मिली जमानत

42

15/7/25 लखनऊ:- सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए और फिर 5 मिनट बाद ही उनको जमानत मिल गई. कोर्ट ने राहुल गांधी को 20-20 हजार के दो मुचलकों पर जमानत दी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंचे और लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया. लेकिन सरेंडर करने के 5 मिनट बाद ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जमानत मिल गई. जैसे ही राहुल गांधी ने कोर्ट में सरेंडर किया उनके वकील ने कोर्ट से उनकी जमानत की दर्खास्त करते हुए जमानत याचिका लगा दी. कोर्ट ने राहुल गांधी की जमानत याचिका को 20-20 हजार रुपये के दो मुचलकों पर मंजूर कर लिया और उन्हें जमानत दे दी गई. इसके बाद राहुल गांधी कोर्ट से सीधा निकलकर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

वहीं राहुल के दिल्ली लौटने से पहले हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता कोर्ट के बाहर पहुंचे थे. जमानत की खबर मिलने पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल दिखा. कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

किस मामले में हुई राहुल की पेशी

बता दें कि 16 दिसंबर 2022 को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. राहुल गांधी ने तलवान घाटी में चीनी सेना से संघर्ष की घटना पर कहा था कि चीन की सेना हमारे जवानों को पीट रही है, लेकिन इस बारे में कोई कुछ पूछ नहीं रहा. राहुल गांधी ने कहा था कि हमारे जवान चीनी सैनिकों के हाथों मारे जा रहे हैं. जबकि इससे पहले 12 दिसबंर को सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि चीनी सेना भारतीय सेना के जमीन पर अतिक्रमण कर रही थी जिसका हमारे जवानों द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया गया. जिसके बाद चीनी सैनिक वापस अपने क्षेत्र में चले गए थे,इसी मामले में सांसद राहुल गांधी ने टिप्पणी किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.