यूपी जनपद फतेहपुर के खागा में मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी से पीछे से आ रही दूसरी मालगाड़ी टकरा गई, जिससे दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों इंजनों को भारी नुकसान पहुंचा और कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की वजह से इस रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। रेलवे अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि सिग्नलिंग में गलती हुई या मानवीय लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। घायल लोको पायलटों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस दुर्घटना के चलते रेलवे यातायात बाधित हो गया है, और अधिकारियों ने ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे लगातार अपडेट जारी कर रहा है।