नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंक गए बेरहम दरिन्दे, कुत्तों ने नोचा नवजात का शव

54

05/11/25 :- बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक नवजात के शव को कुत्तों का झुंड अपना निवाला बना रहा था कुत्ते नवजात के एक हाथ नोचकर खा गए ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तों के झुंड को भगाया और मामले की सूचना पुलिस को दी,पुलिस ने शव को कब्जे को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बंजरिया के बाहर झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह कुछ लोगों ने झाड़ियों के पास कुत्तों का झुंड देखा, जो किसी चीज़ को नोच रहा था। जब वे पास पहुंचे तो देखकर सन्न रह गए. कुत्ते एक नवजात को नोच रहे थे.

ग्रामीणों ने तुरंत कुत्तों को वहां से भगाया और सूचना गांव में फैला दी. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. बताया जा रहा है कि कुत्तों ने नवजात का एक हाथ नोचकर खा लिया था, जिससे मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं

सूचना मिलते ही बंजरिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस को शक है कि रात के समय किसी ने नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया होगा. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस निर्दयी कृत्य को किसने अंजाम दिया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

इस हृदयविदारक घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया. लोगों ने कहा कि ऐसे अमानवीय कृत्य करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि दोबारा कोई इस तरह की हरकत न कर सके.

Leave A Reply

Your email address will not be published.