“यह क्या बोल गए सपा नेता” अपने ही विधायक को कहा “ग़द्दार”

49

UP:- अमेठी जिले में पीडीए की जनसभा चल रही थी। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल भी मौजूद थे। इसी दौरान माइक सम्भाले नेता जय सिंह प्रताप यादव ने गौरीगंज विघायक राकेश प्रताप सिंह का जिक्र किया और कहा कि सपा मुखिया ने इनको तीन बार विधायक बनाया। इस बार गद्दार विधायको का टिकट कटेगा। फिलहाल गौरीगंज विधायक भी इस सभा मे नहीं थे। ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले के अलग अलग सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं।

अमेठी के घटकौर गांव में पीडीए की सभा शनिवार को हुई थी। इस सभा मे जिले के दोनों सपा विधायक
गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह नहीं पहुंचे और अमेठी विधायक महाराजी प्रजापति ने भी दूरी बनाए रखी। प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की मौजूदगी में महाराजी प्रजापति के बारे में तो मामला शांत रहा लेकिन राकेश प्रताप सिंह को लेकर बड़ी बात कह दी गई।

सभा मे सपा नेता ने कहा- इस बार गद्दार विधायको का टिकट कटेगा

सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव ने जनसभा में अपने संबोधन में कहा कि अखिलेश यादव ने राकेश प्रताप सिंह को तीन बार विधायक बनाया। मैं अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं कि इस बार गद्दार विधायको का टिकट कटेगा और मैं देखता हूँ ये कैसे विधायक बनते है। बताया गया कि गत सात फरवरी को यहां आरएसएस के संघ कार्यालय का भूमि पूजन भी था जिसमे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह भाजपा के सभी विधायकों के साथ बैठे नजर आए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.