SBI बैंक के अध्यक्ष चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी के 40 प्राथमिक विद्यालयों के लिए भेंट किया दो करोड़ का चेक
20/7/25 लखनऊ:– प्रदेश के 40 प्राथमिक विद्यालयों भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के उन्नयन पर खर्च होगी राशि के अध्यक्ष चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी ने शनिवार को प्रतिनिधि कि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा मंडल के साथ मुख्यमंत्री को सशक्त बनाने की दिशा में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत राज्य के 40 प्राथमिक विद्यालयों के उन्नयन के लिए दो करोड़ रुपये का चेक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विस्तार का समर्थन करने के लिए बैंक के प्रयासों की सराहना की और राज्य प्रायोजित परियोजनाओं में बैंक से अपनी भागीदारी बढ़ाने का भी आह्वान किया।
एसबीआइ अध्यक्ष ने कहा
“हमारे योगदान का यह प्रयास है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर, स्वच्छ और शैक्षिक वातावरण बनाने मे मदद मिलेगी। एसबीआइ शिक्षा के क्षेत्र में अपने सामाजिक दायित्व को पूरी तरह निभा रहा है।”
उन्होंने ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए प्रदेश में 27 नई शाखाओं का भी उद्घाटन किया। इस दौरान बैंक के लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार भी उपस्थित रहे।