संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

76

27/3/25 प्रतापगढ़:- जेठवारा थाना क्षेत्र के कानूपुर नगरिया गांव में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 33 वर्षीय नागेंद्र सरोज के रूप में हुई है। शव गांव में ही उसके घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर संदिग्ध हालात में पड़ा मिला, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है।

घटना की सूचना मिलते ही जेठवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में शव पर चोटों के निशान मिलने की बात सामने आई है, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जेठवारा थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अभी कुछ दिन पहले इसी गांव के एक होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, जिसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी थी। अब उसी गांव में एक और शव मिलने से लोगों में भय का माहौल है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही हकीकत सामने लाई जाएगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नागेंद्र सरोज की मौत हादसा है या किसी ने उसकी हत्या कर शव को वहां फेंका है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.