शिवम् की गोली मार कर शव को बाग़ में फेंकने वाला हत्यारा उमेद आया पुलिस की गिरफ्त में

27

प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी

प्रतापगढ़ :- रानीगंज पुलिस ने गोली मार कर हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस के अनुसार उसे चौहर्जन देवी धाम के मोड के पास से गिरफ्तार किया गया पुलिस को पुलिस टीम लगातार इसके ठिकाने पर दबिश दे रही थी लेकिन वह लगातार ठिकाना बदल देता आज शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चौहर्जन देवी धाम मोड़ के पास से उसे पकड़ लिया।

कस्बा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया उप निरीक्षक राज नारायण यादव दीवान अशरफ अली को सूचना मिली कि 31 दिसंबर 2024 को शिवम सरोज की हत्या कर बशीर के आंवले के बाग में फेंकने वाला एक आरोपी चाहिर्जन मोड के पास मौजूद है, फिर पुलिस ने सुचना मिलते ही तुरंत मौके पर दबिश देते हुए उमेद अली पुत्र शौकत अली निवासी बसीरपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ को पकड़ लिया।

पकड़े गए युवक उमेद पर आरोप है कि बीते 31 दिसंबर 2024 शाम लगभग 4 बजे मांधाता थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवम सरोज की गोली मार कर हत्या कर शव को आंवले की बाग में फेंक कर भाग गए थे मृतक शिवम सरोज के पिता की तहरीर के आधार पर रानीगंज थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें एक और आरोपी को गिरफ्तार कर पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.