ढाई लाख का इनामी शूटर पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर ,UP STF को मिली बड़ी सफलता

42

30/3/25 उत्तरप्रदेश:- UP STF ने जमशेदपुर में मुख़्तार गैंग के ढाई लाख के इनामी बदमाश अनुज कनौजिआ को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। दोनों के बीच काफी देर तक भारी गोलीबारी चलती रही। जिसके बाद मुठभेड़ में बदमाश की मौत हो गई। इस जॉइंट ऑपरेशन को DSP डी के शाही की अगुवाई में STF UP (गोरखपुर) ,और झारखण्ड पुलिस के द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.