हरदोई में विभिन्न कारणों से आग लगने से दुकानें जलकर ख़ाक,लाखों के नुकसान से व्यापारियों ने पकड़ा माथा

114

30/5/25 हरदोई:– जिले के पाली थाना क्षेत्र में रहतौरा चौराहे पर शुक्रवार को चाट एक की दुकान में आग लग गई, जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता तेज हवा के कारण आग ने आसपास की तीन अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब जल चुका था.आग से लाखों का नुकसान हुआ है.

जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र में रहतौरा चौराहे पर अंजुल पुत्र श्रीशंकर अपने भाई अभिषेक के साथ चाट की दुकान चलाता है। शुक्रवार को शाम करीब 4:30 बजे उसकी दुकान में आग लग गई, कोई कुछ समझ पाता तब तक तेज हवा के कारण आग ने पास में मौजूद अंजुल के भाई अभिनय की पान की दुकान, राहुल पुत्र गोपाल शंकर के मोबाइल शॉप एवं छोटे श्रीवास्तव सर्व निवासी ग्राम रहतौरा की हेयर कटिंग की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.

सभी दुकानें धू धू कर जलने लगी.आसपास के लोगों ने निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया पर आग नियंत्रित नहीं हुई। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक उपरोक्त चारों दुकानों का सामान जलकर राख हो चुका था.

सर्वाधिक नुकसान राहुल की मोबाइल शॉप में हुआ, जिसमें राहुल के मुताबिक लैपटॉप, प्रिंटर एवं अन्य सामान जल गया, जिसकी कीमत उसने तीन से चार लाख रुपए बताई.चाट दुकानदार ने कोयले की भट्टी में कढ़ाई का तेल जाने से आग लगने की बात कही, जबकि घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें गैस सिलेंडर दिखाई पड़ रहा है. ग्रामीणों ने भी दबी जुबान से गैस सिलेंडर से आग लगने की बात कही.

Leave A Reply

Your email address will not be published.