ख़बरें फ़टाफ़ट में देखिये अब तक के कुछ प्रमुख समाचार

53

23/3/25:- मुख्य ख़बरें:-

  1. जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने अचानक हमला कर दिया। इस भयावह हमले में 26 की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। घायलों में टूरिस्ट्स और लोकल नागरिक दोनों शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस जघन्य हमले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि “जो लोग इस कायराना हमले के पीछे हैं, उन्हें जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”
  2. PM मोदी ने इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह से बात की जम्मू कश्मीर के DGP सहित सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे है , सूत्रो के अनुसार पाकिस्तान समर्थक आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चल रहा है , PM मोदी सऊदी अरब का दौरा कांसिल कर वापस आ रहे है। इस हमले में लश्करे तैयबा के सहयोगी TRF का हाथ बताया जा रहा है।
  3. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है, ऐसा अंदेशा जताया गया है। इस हमले में कर्नाटक के शिवमोगा जिले के एक कारोबारी पर्यटक मंजूनाथ राव की भी मौत हो गई। मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और अपने छोटे बेटे के साथ घाटी में घूमने गए थे। पल्लवी ने उस भयानक मंजर और दर्दनाक आपबीती को बताते हुए कहा कि आतंकी हिन्दू पहचान कर गोली मार रहे थे। बकौल पल्लवी, जब आतंकियों ने उसके पति को गोली मारी तो उसने आतंकियों से खुद को भी मारने को कहा लेकिन आतंकियों ने कहा- जाओ मोदी को बता देना।
  4. पहलगाम, अनंतनाग: पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय लोगों, दुकानदारों और अन्य लोगों ने पहलगाम में मोमबत्ती मार्च निकाला।
  5. एक राष्ट्र- एक चुनाव’ पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक संसद भवन में हुई 39 सदस्यीय समिति में लोकसभा के 27 सदस्य और राज्यसभा के 12 सदस्य शामिल हुए।
  6. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारत के साथ मजबूती से खड़े रहने का आश्वासन दिया है, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर भारत का साथ दिया है, फ्रांस और इसराइल ने भी भारत पर हुए हमले की निंदा की है.
  7. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस बुधवार को परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे। वह लगभग तीन घंटे तक शहर में ही रहेंगे।उपराष्ट्रपति जेम्स का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर करेंगे। वहीं, मंगलवार को दो विशेष विमानों से अमेरिकन कमांडो पहुंच गए। उन्होंने खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक फ्लीट के साथ रिहर्सल किया।
  8. यूपी के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब शादी की खुशी में दूल्हे ने शराब पी ली। फिर वरमाला के समय नशे में उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए। दूल्हे की इस शर्मनाक हरकत को देख दुल्हन का पारा हाई हो गया। उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया। दुल्हन की बात सुनकर वर पक्ष दंग रह गए। दोनों पक्षों में पंचायत के बाद पुलिस तक मामला पहुंचा लेकिन बात नहीं बनी और बारात बिना दुल्हन के लौट आई।
  9. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम जारी हुए बलिया जिले की मूल निवासी शक्ति दुबे ने पाया पूरे भारत में प्रथम स्थान. उनके पिता देवेंद्र द्विवेदी प्रयागराज में UP पुलिस में सब इंस्पेक्टर है. शक्ति 7 साल से तैयारी कर रही थी वो 12 घंटे की पढ़ाई कर कड़ी मेहनत के बाद 2023 परीक्षा में 2 नंबर से असफल हो गई थी पर इस बार पूरे देश में TOP किया।
  10. IPL में आज दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.