तो क्या बदल जाएगा लखनऊ के नाका हिंडोला का नाम? राजनाथ सिंह से मिला सिन्धी समाज

82

19/10/25 लखनऊ:- सिंधी समाज ने राजनाथ सिंह से मुलाकात कर नाका हिंडोला की जगह अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहा किये जाने की मांग की है.

शिव शांति संत आसूदाराम आश्रम के पीठाधीश्वर परमपूज्य साईं चांडू राम जी साहिब के ब्रह्मलोक वासी होने से सिंधी समाज में शोक व्याप्त है, इसी कारण सिंधु सभा की एक बैठक आज सवेरे अध्यक्ष अशोक मोतियानी की अध्यक्षता में हुयी जिसमें यह निर्णय लिया गया की इस बार सिंधी समाज दीपावली बहुत ही सादगीपूर्ण तरीके से मनाएगा.

अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री संजय जेसवानी कोषाध्यक्ष श्याम किशनानी सहित चेटी चन्ड मेला कमिटी के अध्यक्ष रतन मेंघानी संरक्षक अशोक चंदवानी कोषाध्यक्ष सतेंद्र भावनानी मन्नू तेजवानी पुनीत लालचंदानी ने संयुक्त रूप से सिंधी समाज से अपील करते हुए कहा कि इस दीपावली को धूमधाम से न मना कर इसे सादगी पूर्ण ढंग से मनाया जाये।

इसके अलावा आज सुबह चेट्टी चंद मेला कमेटी व सिन्धु सभा के पदाधिकारी राजनाथ सिंह जी से उनके आवास पर मिले संगठन अध्यक्ष अशोक मोतियानी अनिल बजाज संजय जसवानी रतन मेघानी ने उन्हें एक मांग पत्र देते हुए बताया कि नाका हिंडोला चौराहे के सौंदर्यीकरण का कार्य क्षेत्रीय पार्षद माननीय गिरीश गुप्ता जी की निधि एवं सहयोग द्वारा जोर शोर से जारी है।

इसी क्रम में नाका हिंडोला चौराहा का नाम स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी के नाम पर ‘अमर शहीद हेमू कालानी चौराहा’ किये जाने कि मांग, और वहां पर हेमू कालाणी चौराहे का पत्थर लगाया जाए आज सुबह हुई मुलाकात में सिन्धु सभा व चेट्टी चंद मेला कमेटी के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से अशोक मोतियानी अनिल बजाज संजय जेसवानी रतन मेघानी श्याम किशनानी,पुनीत लालचंदानी मन्नू तेजवानी घनश्याम सहित अन्य मौजूद थे।

चेट्टी चंद मेला कमेटी अध्यक्ष रतन मेघानी अशोक मोतियानी ने प्रदेश भर के सिन्धी समाज से अपील की है कि इस बार दीपावली सादगी से मनाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.