तेजरफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर ,महिला व् नवजात बच्चे की मौके पर हुई मौत

212

14/3/25 सुल्तानपुर:- करौंदीकला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय मां और उसके ढाई साल के मासूम बेटे की मौत हो गई। यह हादसा करौंदीकला थाना क्षेत्र में हुआ। पहाड़पुर कला गांव की रहने वाली नाजिमा बानो अपने ढाई साल के बेटे उबैद और देवर कैफ के साथ बाइक से सूरापुर जा रही थी। कनरवल बाजार के पास ईंट भट्ठे के निकट बच्चा भूख से रोने लगा।

नाजिमा ने देवर से बाइक रोकने को कहा और सड़क किनारे बैठकर बच्चे को दूध पिलाने लगी। इसी दौरान एक ईंट से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उनकी तरफ आ गया। ट्रैक्टर की टक्कर से मां और बच्चे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक के परखच्चे उड़ गए।

देवर कैफ कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। सूचना मिलते ही करौंदीकला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.