विद्यालयों को बंद करने के खिलाफ सड़क पर अपना दल कमेरावादी का राजधानी में जोरदार विरोध प्रदर्शन

18

15/7/25 लखनऊ:- अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में 27764 प्राथमिक विद्यालयों को बंद करके अन्य विद्यालय से मर्जर करने का विरोध किया।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार मध्याह्न 12 बजे लालबाग स्थित केंद्रीय कार्यालय पर अपना दल कमेरावादी की नेता व विधायक डॉ पल्लवी पटेल के नेतृत्व में जुटे सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जुलूस के शक्ल में विधानसभा की ओर आगे बढ़े। दारुल सभा के पास भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने बैरिकेटिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका।

तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया गया। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार शर्म करो– शिक्षा पर हमला बंद करो, शराब की दुकान गली-गली– स्कूल गांव से दूर चली…, मर्जर नहीं सुधर चाहिए– हर गांव को फिर से स्कूल चाहिए. आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे।

इस दौरान संबोधित करते हुए डॉ पल्लवी पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों को बंद करके मर्जर की प्रक्रिया शिक्षा की बुनियादी ढांचे पर कुठाराघात है। गांव गरीब की पहली पीढ़ी जो किसी तरीके से शिक्षा से जुड़ रही थी, उसके शिक्षा के अधिकार को छिनने की गहरी साजिश है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार के अनुसार एक किलोमीटर की परिधि में प्राथमिक विद्यालय एवं तीन किलोमीटर की परिधि में उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा मौलिक अधिकार है, जिसका हनन पूर्णतया गलत एवं अवैधानिक है।

उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान अपने संपूर्ण लक्ष्यों को पूरा करे, इससे पहले ही पूरी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने की शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के दूर होने से सबसे पहले गांवों में बच्चियों की शिक्षा बंद होगी। ऐसे में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार का शिक्षा एवं समाज के प्रति नजरिया अब खुल के सामने आ गया है।

जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अपना दल कमेरावादी इसका पुरजोर विरोध करेगा, प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.