दिल्ली विधानसभा चुनाव पर सांसद स्वाति मालीवाल ने इशारों में क्या कहा

24

Delhi election:- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 70 सीट पर वोटिंग बुधवार को शाम छह बजे संपन्न हो गई। इस बार दिल्ली की जनता ने बंपर वोटिंग की है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार वोटिंग प्रतिशत भी करीब करीब है। चुनाव को लेकर एग्जिट पोल सामने आए हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत से ज्यादा दिया गया है।

इन एग्जिट पोल पर सांसदों की प्रतिक्रिया भी आई है। एग्जिट पोल कभी होते हैं सही कभी गलत। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि “मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता ने बहुत सोच-समझकर वोट किया है। मैं आशा कर सकती हूं कि उन्होंने ऐसे लोगों को वोट किया है जो दिल्ली के लोगों के लिए काम कर सकते हैं।

एग्जिट पोल पर उन्होंने कहा कि कभी एग्जिट पोल सही भी होते हैं कभी गलत भी होते हैं। मैं बस इतना चाहती हूं कि जो भी सरकार दिल्ली में आए वह दिल्ली के हित के लिए काम करे। दो दिन का इंतजार है पूरे देश को पता चल जाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी बन रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.