“पापा सॉरी”, “मम्मी सॉरी” मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं” द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन:ये आखिरी बात बोल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मैनेजर ने दे दी जान; मामला झकझोर देने वाला
उत्तर प्रदेश:- आगरा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि आगरा में AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड जैसा ही केस सामने आया है। यहां भी पत्नी से परेशान होकर TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया।
आगरा के थाना सदर क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में एक युवक ने पारिवारिक तनाव से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मानव शर्मा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) मुंबई में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कही और समाज से पुरुषों के हक में भी आवाज उठाने की अपील की। मानव शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर हैं। करीब 13 महीने पहले उन्होंने बड़े धूमधाम से बेटे की शादी बरहन क्षेत्र की युवती निकिता शर्मा से कराई थी। लेकिन शादी के एक साल के भीतर ही हालात ऐसे बिगड़े कि मानव ने 23-24 फरवरी की रात को अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी।
पापा सॉरी, मम्मी सॉरी। अब मैं विदा ले रहा हूं। मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं।पत्नी मुझे धमकी देती है। द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। वे बहुत अकेले हो जाते हैं…” ये आखिरी बोल हैं आगरा के निवासी मानव शर्मा के। टीसीएस कंपनी में कर्मचारी मानव ने खुद की जान लेने से पहले यह अंतिम बातें कहीं। मानव ने जान देने से पहले 6 मिनट 57 सेकंड का वीडियो भी पोस्ट किया, जो झकझोर देने वाला रहा। उन्होंने पत्नी और अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए।
वीडियो में मानव ने बताया कि उसकी पत्नी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। उसने यह भी बताया कि 23 फरवरी को जब वह पत्नी को मायके छोड़ने गया तो ससुरालवालों ने उसे धमकाया। वीडियो में उसने अपने माता-पिता से बार-बार माफी भी मांगी।
घटना के बाद नरेंद्र शर्मा अपने बेटे को सेना के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने सदर थाने में तहरीर देकर पत्नी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी ने आरोपों को झूठा बताया
इधर, घटना के बाद मानव शर्मा की पत्नी निकिता शर्मा का वीडियो भी सामने आया है। पूरे मामले पर पत्नी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है और सभी आरोपों को गलत बताया है। पत्नी का कहना है कि पति ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह मेरा पास्ट था। जो भी था, वह शादी से पहले का था। उसने कहा कि उसने अपने पति को शादी से पहले की कुछ पुरानी बातें बताई थीं, जिससे विवाद हुआ। साथ ही उसने आरोप लगाया कि मानव शराब के नशे में मारपीट करता था और 23 फरवरी को ही उसे मायके छोड़कर गया था। पुलिस अब दोनों पक्षों की जांच कर रही है।
पीड़ित के पिता का बयान
पिता के अनुसार बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी। बेटा टीसीएस में था, इसलिए बहू को मुंबई ले गया। बहू आए दिन झगड़ा करती थी और परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। बहू अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी। 23 फरवरी को बहू और बेटे मुंबई से घर आए। उसी दिन मानव पत्नी को छोड़ने मायके गया था। 24 फरवरी को सुबह उसने अपनी जान दे दी।
पिता ने बताया की जब वह FIR कराने थाने गए तो पुलिस ने नहीं लिखी FIR कहा कि अधिकारी महाशिवरात्रि की ड्यूटी में हैं। मैं घर लौट आया। फिर मैंने CM पोर्टल पर शिकायती पत्र लिखा। पिता ने आगे बताया कि बहू बेटे से कहती थी कि घरवालों ने मेरी मर्जी के खिलाफ तुमसे शादी करवा दी। मैं किसी और से प्यार करती हूं। मेरे कई ब्वॉयफ्रेंड हैं, जिनके साथ में ऐशो आराम से जिंदगी जीना चाहती हूं।