Team India Full ODI Schedule: 2025 में इतने वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानें कब किससे होगी भिड़ंत?

67

भारतीय टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर 50 से ज्यादा मैच खेलने हैं. यह शेड्यूल खिलाड़ियों और फैंस के लिए रोमांच और चुनौतियों से भरा होगा. ऐसे में आइए जानते हैं साल 2025 में भारत की वनडे सीरीज कब और कहां होंगी, साथ ही पूरा शेड्यूल भी.

फरवरी: भारत बनाम इंग्लैंड

पहला वनडे- 6 फरवरी को नागपुर में,
दूसरा वनडे- 9 फरवरी को कटक में,
तीसरा वनडे- 12 फरवरी को अहमदाबाद में

फरवरी-मार्च: चैंपियंस ट्रॉफी 2025

20 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई)
23 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
2 मार्च- भारत बनाम न्यूजीलैंड (दुबई)

अगर टीम इंडिया क्वालीफाई हुई तो 4 मार्च को सेमीफाइनल
अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल जीत जाती है तो 9 मार्च फाइनल

अगस्त: भारत बनाम बांग्लादेश

भारत अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगा, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

नवंबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जहां दोनों टीमें तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी.

नवंबर-दिसंबर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका

भारतीय टीम नवंबर और दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी. इस दौरान दोनों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

2025 में एशिया कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

साल 2025 में सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट ही नहीं खेला जाएगा. बल्कि इस साल हमें दो और बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा. सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला जून के महीने में लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. इसके बाद टी20 एशिया कप भी खेला जाना है. जो अक्टूबर और नवंबर के महीने में खेला जाना है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.