लखीमपुर से सहेली के साथ खाटूश्याम मंदिर घूमने गई युवती की लाश कई दिनों बाद हरियाणा में मिली; नम आँखों से पिता ने बताया कर रही थी पुलिस भर्ती की तैयारी

156

23/3/25 लखीमपुर :- पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थाना खमरिया निवासी एक युवती का शव हरियाणा के कुंडली शहर में मिला है. परिजनों का आरोप है कि युवती की सहेली और साथी ने मिलकर पुत्री की हत्या कर शव लटका दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

खमरिया के ग्राम अल्लीपुर निवासी विमल की पुत्री शिवानी (23) शहर के आर्यकन्या डिग्री कॉलेज में एमए की पढ़ाई कर रही थी. पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात कॉलेज की एक युवती से हुई. युवती गोला की रहने वाली है. दोनों आपस में अच्छे दोस्त हो गए. परिजनों के मुताबिक 23 मार्च को शिवानी ने बात की और खाटू श्याम के अलावा कई धार्मिक स्थल घूमने की बात बताई थी.

शिवानी और युवती पहले हरियाणा के कुंडली शहर पहुंचे. जहां पर युवती ने अपने दोस्त से उसकी मुलाकात कराते हुए नौकरी दिलाने की बात कही. शिवानी और युवती कई दिनों तक युवक के कमरे पर रुकी और वहीं से खाटू श्याम और दिल्ली घूमने भी गई. परिजनों ने बताया कि 16 अप्रैल को शिवानी ने घर पर वीडियो कॉल करते हुए मां-पिता सहित भाई और बहनों से काफी देर तक बात की.

वार्ता के दौरान शिवानी ने 17 अप्रैल को घर वापस आने की बात बताई थी. परिजन शिवानी का इंतजार कर रहे थे. इधर, युवक के कमरे के आसपास रहने वाले लोगों को बंद कमरे से लगातार बदबू आने की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ा और कमरे में दाखिल हुई.

बंद  कमरे से पुलिस को शिवानी का शव लटका मिला

पुलिस ने शिवानी के परिजनोंं से संपर्क करते हुए उसके आत्महत्या किए जाने की बात बताई. पुलिस के मुताबिक शिवानी की दोस्त और उसका साथी युवक फरार हैं. परिजनों का आरोप है कि शिवानी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि दोनों ने उसकी हत्या कर दी और शव लटकाकर फरार हो गए. फिलहाल परिजन हरियाणा के लिए रवाना हो गए हैं.

सीडीआर और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही कुंडली पुलिस

शिवानी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई तो पुलिस ने जांच तेज कर दी. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का सही पता चल सकेगा। हालांकि पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.