05/11/25 :- उत्तर प्रदेश के आगरा में पीसीएस की तैयारी कर रहे एक युवक ने अपनी मां की साड़ी का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर ली. 25 साल का सागर सिंह अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया था. देर रात लगभग 10 बजे वह घर लौटा और कुछ ही समय बाद कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया. जब परिजन अंदर पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में लटका मिला.
मृतक सागर सदर इलाके के महादेव नगर का रहने वाला था. उसने बीएससी करने के बाद पीसीएस की तैयारी शुरू की थी. जानकारी के अनुसार, वह प्री एग्जाम पास कर चुका था और मेंस की तैयारी कर रहा था. 15 दिन पहले ही वह दिल्ली से कोचिंग करके लौटा था.
परिजनों ने लगाया आरोप
बताया जा रहा है कि सागर पिछले कुछ समय से मानसिक दबाव में था. पड़ोस में रहने वाली एक युवती ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें सागर के पिता और मां को भी शामिल कर लिया गया था. आरोप है कि समझौते के नाम पर युवती पक्ष ने पहले 4 लाख रुपये की मांग की थी, जो परिवार ने दे दिए. उसके बाद एफआर एक्सेप्ट कराने के लिए दोबारा 3 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. साथ ही परिवार को घर छोड़ने की धमकियां भी मिल रही थीं. इससे सागर तनाव में आ गया था.
कमरे से मिला सुसाइड नोट
मृतक सागर के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने कुछ लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. उसी नोट के आधार पर सागर के पिता ने युवती, उसके पिता, उसकी मां और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सदर ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है. साक्ष्य संकलन, जांच, आरोपियों से पूछताछ पड़ताल का काम चल रहा है. दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.