देखिए देश- विदेश की प्रमुख ख़बरें

24

28/7/25 :- आज के प्रमुख समाचार:-

बिहार भाजपा के कार्यसमिति सदस्य कृष्ण कुमार सिंह ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि एक मीडिया कॉन्क्लेव के दौरान प्रशांत किशोर ने भाजपा नेता और राज्य अध्यक्ष सम्राट चौधरी को लेकर गलत बयान दिया, कृष्ण कुमार सिंह का कहना है कि प्रशांत किशोर ने कहा कि सम्राट चौधरी केवल सातवीं पास हैं और उनका असली नाम राकेश कुमार था, जिसे बदलकर सम्राट चौधरी रखा गया है. इसके अलावा एफआईआर में यह भी कहा गया है कि प्रशांत किशोर ने राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की छवि को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर संसद में 36 घंटे की चर्चा जारी है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद विदेश मंत्री S जयशंकर ने कहा कि सीजफायर में अमेरिका का कोई योगदान नहीं था इस मामले पर विपक्ष के विरोध से नाराज हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा इन लोगों को भारत के विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं है अपनी पार्टी के विचार सदन में मत थोपे ये लोग वहां ( विपक्ष में) बैठे हैं और अगले 20 साल तक वही रहेंगे।

लोकसभा में सोमवार को पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर खास चर्चा शुरू हुई. इस चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की और सेना की कार्रवाई को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में अपने सभी तय टारगेट्स को सफलतापूर्वक हिट किया और ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा. राजनाथ सिंह ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “उन्होंने हमसे कभी नहीं पूछा कि दुश्मन के कितने विमान मार गिराए, हालांकि सरकार ने कितने विमान गिरे इसकी जानकारी नहीं दी,

उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 IAS अधिकारियों के तबादले किए 10 जिलों के DM बदले, अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल को गृह विभाग का सचिव बनाया गया सचिव गृह रहें राजेश कुमार बने कमिश्नर अयोध्या, गोंडा की DM नेहा शर्मा को DG स्टाम्प बनाया गया, प्रियंका निरंजन DM गोंडा बनी, अक्षय त्रिपाठी DM बहराइच तो मेधा रूपम DM नोएडा बनाई गए, प्रयागराज के नए DM मनीष वर्मा बनाए गए है

संसद में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर सुबह 12 बजे चर्चा शुरू होनी थी, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते 2 बार लोकसभा की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी. आखिरकार दोपहर दो बजे से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हुई, जो देर रात तक चली. दोनों सदनों इस मुद्दे पर 16-16 घंटे बहस होना तय हुआ. लोकसभा में सरकार और विपक्ष में जबरदस्त वार-पलटवार देखने को मिला, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर ट्रंप के दावे और विपक्ष के सवालों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया. एक बार नहीं बल्कि दो दर्जन से ज्यादा बार अमेरिकी राष्ट्रपति भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाने का दावा कर चुके हैं. जिस वक्त देश की संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही थी, उस वक्त भी स्कॉटलैंड में मौजूद ट्रंप ने युद्धविराम करवाने का क्रेडिट लिया. इस बात को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार को ट्रंप ने सीजफायर के लिए मजबूर किया.

पाकिस्तान और बांग्लादेश ने हाल ही में एक ऐसा समझौता किया है, जो भारत की सुरक्षा को सीधे चुनौती देता है. इस डील के तहत दोनों देशों ने डिप्लोमैटिक और ऑफिशियल पासपोर्ट रखने वाले नागरिकों को वीजा-फ्री एंट्री देने का निर्णय लिया है. यानी अब पाकिस्तानी अधिकारी बांग्लादेश की सरज़मीन पर बिना किसी वीज़ा के आ-जा सकेंगे.

CM योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना।

बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 𝟮 शिव भक्तों की मौत, 40 घायल , रात में 2 बजे जलाभिषेक के दौरान बंदर द्वारा बिजली का तार तोड़ने से टीन शेड में फैला करंट, करंट आने से मची भगदड़, मुबारकपुर निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य श्रद्धालु की हुई मौत. त्रिवेदीगंज सीएचसी में इलाज के दौरान हुई मौत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए गए 10 घायलों में से 5 की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने किया रेफर, CM ने मृतकों को 5 लाख के मुआवजे की घोषणा की DM से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट।

आज उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सर्वाधिक 85 मिमी बारिश दर्ज, जौनपुर में 69.2 मिमी और अमेठी में 65 मिमी बारिश हुई गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर में अच्छी बारिश, कल बुंदेलखंड-आगरा क्षेत्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट पश्चिमी यूपी के 29 अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मानसून की सक्रियता बढ़ने से लोगों को गर्मी से राहत

जम्मू-कश्मीर के दाछीगाम के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ चलाया. इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और पहलगाम हमले से इनका संबंध बताया जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.