गाजियाबाद में आत्महत्या के लिए नहर में कूदी महिला की जान बचाने को नहर में कूदे ट्रैफिक कांस्टेबल अंकित तोमर हुए शहीद ,महिला को कर गए सुरक्षित

120

18/5/25 यूपी :- गाजियाबाद में शनिवार को एक दुखद हादसा हुआ जिसमें एक यातायात पुलिस कांस्टेबल की नहर में डूबने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार शनिवार हिंडन नहर में एक महिला आत्महत्या के लिए नहर में कूंदी जिसे बचाने के प्रयास में पुलिस कांस्टेबल ने भी वहां से छलांग लगा दी। महिला को बचाने के प्रयास के दौरान डूबने से कांस्टेबल की मौत हो गई।

कांस्टेबल की पहचान अंकित तोमर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 20 साल थी। गोताखोरों द्वारा कीचड़ भरी नहर से निकाले जाने के बाद उसे नजदीकी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार

यह घटना तब हुई जब वैशाली सेक्टर 2 निवासी आरती (23) ने शनिवार सुबह अपने पति आदित्य के साथ घरेलू विवाद के बाद नहर में छलांग लगा दी। पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल ने कहा, “यातायात उपनिरीक्षक (टीएसआई) धर्मेंद्र और कांस्टेबल अंकित तोमर, जो पास में ही ड्यूटी पर थे, आरती को बचाने के लिए तुरंत नहर में कूद गए।

कई राहगीर भी बचाव कार्य में शामिल हो गए। आरती को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन टीएसआई और कांस्टेबल तोमर नहर की कीचड़ भरी सतह में फंस गए।

डीसीपी ने कहा:-

टीएसआई धर्मेंद्र खुद को बाहर निकालने में कामयाब रहे, पर तोमर फंसे रहे। गोताखोर अंततः उन्हें बाहर निकालने में सफल रहे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।” उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में कार्यवाही जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.