ADG कानून व्यवस्था श्री अमिताभ यश के निर्देशन में ‘मिशन अस्मिता’ के तहत जबरन धर्मांतरण कराने वाले 3 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

26

23/7/25 आगरा:- आगरा पुलिस ने मिशन अस्मिता के तहत बड़ी कारवाही करते हुए आज 3 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की है।मामला दरअसल यह है कि हरियाणा की रहने वाली अनूसूचित जाति की युवती जिसे अब्दुल रहमान ने बंधक बना रखा था, जिसका जबरन निकाह राजस्थान से काजी को बुलाकर अभियुक्त जुनैद से कराया गया था।

प्रेमजाल में फंसाते थे

पकड़े गये तीनों अभियुक्त, युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसाते थे, फिर अब्दुल रहमान जो कि मौलाना कलीम सिद्दीकी से संपर्क में था, के साथ मिलकर जबरदस्ती उनका धर्म परिवर्तित कराते थे, साथ ही फर्जी दस्तावेज भी बनवाते थे।

पुलिस को इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से बड़ी संख्या में 02 गत्ते भरे हुए बेहद संदिग्ध इस्लामिक साहित्य व मोबाइल फोन भी बरामद हुये हैं। इनसे जो मोबाइल फोन बरामद हुये हैं, उनमें भी संदिग्ध डाटा मिला है, जिसकी जाँच की जा रही है।

मिशन अस्मिता के अंतर्गत हुई कार्रवाई
आगरा धर्मांतरण मामले में दिनांक-23.7.2025 को मिशन अस्मिता के अन्तर्गत आगरा धर्मांतरण से संबंधित घटना में थाना सदर पर दिनांक 04/05/2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0- 228/25 अन्तर्गत धारा 87, 111 (3), 111 (4), 61 (2) बीएनएस एवं 3/5 उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के संबंध में कल दिनांक 22.7.2025 तक देश के अलग-अलग 6 राज्यों से कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अग्रिम विवेचना एवं पूर्व में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से हुयी पूछताछ के क्रम में 03 अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीमें रवाना की गयी थीं ।

आज दिनांक 23.7.2025 को आईएसबीटी आगरा से गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद अभी तक इस घटना में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. जुनैद कुरैशी पुत्र मोहब्बे अली निवासी दयालपुर नार्थ ईस्ट दिल्ली, उम्र 30 वर्ष
  2. अब्दुल्ला पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल निवासी मुस्तफाबाद नार्थ ईस्ट दिल्ली, उम्र 20 वर्ष
  3. अब्दुल रहीम पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल निवासी मुस्तफाबाद नार्थ ईस्ट दिल्ली, उम्र 27 वर्ष
Leave A Reply

Your email address will not be published.