कृषक को किया सम्मानित, किसानों को बीमा योजना के लाभों की दी जानकारी
4/4/25 कौशाम्बी- जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने तहसील मंझनपुर के ग्राम गौरा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी सीजन की गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग (CCE) करवाई। यह कार्य एग्री ऐप के माध्यम से संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषक श्री सुरेश कुमार को माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने किसानों और उपस्थित ग्रामीणों को क्रॉप कटिंग की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
क्रॉप कटिंग से तय होती है क्षतिपूर्ति की दर
जिलाधिकारी ने कहा कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल उत्पादन और उत्पादकता का आकलन क्रॉप कटिंग के माध्यम से ही किया जाता है। इसके आधार पर ही किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से हुई क्षति की क्षतिपूर्ति राशि का निर्धारण होता है।
क्रॉप कटिंग के दौरान 23.290 किलोग्राम प्रति कट्ठा की उपज दर्ज की गई, जो कि औसतन 53 क्विंटल प्रति हेक्टेयर बैठती है। यह क्षेत्र की बेहतर उत्पादकता का प्रमाण है।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे फसल बीमा योजना का लाभ अवश्य लें और बीमा कराने में किसी भी तरह की लापरवाही न करें। यह योजना प्राकृतिक आपदा या नुकसान की स्थिति में किसानों के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करती है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर श्री अजेंद्र सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्री मनोज कुमार मिश्र, जिला कृषि अधिकारी श्री संतराम, नायब तहसीलदार श्री मोमिन, राजस्व निरीक्षक श्री कृष्णदेव त्रिपाठी, लेखपाल श्री अवधेश यादव, श्री बसंत कुमार, श्री प्रमोद सिंह, फसल बीमा कंपनी से जिला समन्वयक श्री योगेश वर्मा एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्री सुधीर कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।