UP STF ने LDA के प्लाटों का फर्जी दस्तावेज बना कर लोगों को ठगने वाले 6 लोगों को किया गिरफ्तार

41

लखनऊ:- STF उत्तरप्रदेश द्वारा 6 ठग गिरफ्तार किये गए जिसकी जानकारी UP STF द्वारा दी गई । पकडे गए अभियुक्तों का गैंग लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्लॉटों के फर्जी दस्तावेज बना कर व उन प्लॉटों का मालिक बन कर फर्जी तरीके से लोगों को बेचने वाले गैंग के 6 सदस्यों को जिनमें अचलेश्वर गुप्ता ,राम बहादुर सिंह ,सचिन सिंह ,मुकेश मौर्या ,राहुल सिंह व धनञ्जय सिंह को थाना गोमतीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के पास से बरामदगी

23 अदद रजिस्ट्री के कागज़ात ,2 बैंक पास बुक ,6 अदद चेक बुक ,4 अदद चेक 9आदद मोबाईल ,12710 रूपए ,2 अदद कार क्रेटा 1 अदद CPU ,1 अदद मॉनिटर। अभियुक्तों की गिरफ़्तारी 27/3/25 को दयाल पैराडाइस चौराहे के पास थाना गोमती नगर जनपद लखनऊ के पास हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.