मेडिकल जांच में “हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव” मिली वाराणसी गैंगरेप कांड की पीड़िता, मानसिक व शारीरिक रूप से टूटी
13/3/25 वाराणसी :- गत 11 अप्रैल को पीएम ने काशी दौरे के दौरान घटना की जानकारी ली थी, तो पुलिस ने शुक्रवार रात ही तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जबकि इससे पहले मंगलवार को नौ आरोपियों को जेल भेज चुकी है। इसमें हुक्का बार संचालक अनमोल गुप्ता भी शामिल है।
मेडिकल टेस्ट करवाया गया
इस कांड के बाद पीड़ित छात्रा शारीरिक रूप से बहुत ही कमजोर होती चली जा रही है। जिसको लेकर पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है। मेडिकल जांच में वो हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव मिली है। पीलिया होने से खून भी कम है। हालत गंभीर देख छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी दोबारा जांच हो रही है। पीएम द्वारा घटना का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने जांच को तेज करते हुए पीड़िता के नए ब्लड सैंपल लिए हैं, जिनका डीएनए टेस्ट आरोपियों से मिलाया जाएगा। इसके अलावा, आरोपियों के सीमेन, बाल और अन्य सैंपल भी लैब भेजे गए हैं।
परिवार ने कहा-नशीली दवाइयां देने से मानसिक व शारीरिक रूप से टूटी
गैंगरेप की इस भयावह घटना ने पीड़िता को मानसिक और शारीरिक रूप से तोड़ दिया है। वह दहशत में है और परिवार से भी बातचीत नहीं कर पा रही। कभी वह रोने लगती है, तो कभी चुप हो जाती है। परिवार का कहना है कि उसे सुबह-शाम नशे की दवाएं दी जा रही थीं, जिसने उसकी हालत और खराब कर दी। डॉक्टरों ने कुछ दवाएं दी हैं, लेकिन उसकी मनोदशा ठीक होने में वक्त लगेगा। फिलहाल हेपेटाइटिस बी पॉजिटिव की पुष्टि व खून कम होने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पीड़िता के ब्लड व आरोपियों के सीमेन व बाल के सैम्पल लैब भेजे गए हैं।
आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में पुलिस
पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अगले 72 घंटों में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। चार्जशीट में पीड़िता का बयान, गवाहों की गवाही, घटनास्थल का नक्शा और वीडियो शामिल होंगे। पुलिस ने आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला है। मुख्य आरोपी अनमोल गुप्ता को इस वारदात का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। मंगलवार को आरोपियों के परिजन कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल करेंगे, लेकिन पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की योजना बना रही है। इसके तहत आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है।