दिनांक 07 अप्रैल 2025 प्रतापगढ़:- रबी 2024-25 मौसम में फसल गेहूॅ की उत्पादन आकलन हेतु की मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा द्वारा तहसील पट्टी अन्तर्गत ग्राम लाखीपुर व अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति द्वारा तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम पतुलकी के क्राप कटिंग का निरीक्षण किया गया। सीडीओ द्वारा ग्रामसभा लाखीपुर में किसान के खेत में 10 मीटर के समबाहु त्रिभुज में क्राप कटिंग करायी गयी जिसमें कृषक विजय बहादुर की क्राप कटिंग में 15.750 किग्रा0 वजन (प्रति हेक्टेयर 36 कुन्तल उत्पादकता) प्राप्त हुआ। इसी प्रकार एडीएम द्वारा ग्रामसभा पतुलकी में किसान के खेत में 10 मीटर के समबाहु त्रिभुज में क्राप कटिंग करायी गयी जिसमें कृषक हौसिला प्रसाद सिंह की क्राप कटिंग में 15.300 किग्रा0 वजन (प्रति हेक्टेयर 35 कुन्तल उत्पादकता) प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग के प्रयोगो के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जाते है जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। सीडीओ ने किसानों को सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ बेचने की सलाह दी गयी जिससे उन्हें उनके फसल का उचित मूल्य मिल सके। एडीएम ने किसानों को उन्नत कृषि और मोटे अनाज की कृषि हेतु जागरूक किया व क्राप कटिंग प्रयोग के महत्व को समझाया। उत्पादकता एवं उत्पादन तथा क्षतिपूर्ति के आंकलन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत सी0सी0ई0एग्री ऐप के द्वारा क्राप कटिंग सम्पन्न करायी गयी। इस दौरान अपर सांख्यिकीय अधिकारी कलेक्ट्रेट करूणेश यादव, राजस्व निरीक्षक रविशंकर ओझा व श्रीकान्त तिवारी, लेखपाल सतीश गुप्ता, हिमांशु व महेन्द्र पाण्डेय, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कॉर्डिनेटर आशीष कुमार व पुनीत कुमार व किसान बन्धु उपस्थित रहे।
Trending
- भारत की बैलेस्टिक मिसाइलों ने तबाह किये पाकिस्तान के “रावलपिंडी, मुरीद चक्रवाल, सोरकोट और नूरखान” एयरबेस ,पाकिस्तान एयरस्पेस पूरी तरह से बंद
- पाकिस्तान की तरफ से चल रही गोलाबारी के बीच 5 लोगों की मौत कई घायल व एक अधिकारी भी हुए शहीद
- पाकिस्तान को लगा चौतरफ़ा झटका एक तरफ “भारत से खा रहा मात” तो दूसरी तरफ़ बलोच लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना को केच और पंजगुर जिलों से खदेड़ा
- “मेरा तबादला बॉर्डर पर कर दो साहब मैं भी देश के लिए लड़ूँगा” देशभक्ति के जज्बे से लबरेज़ जिला रामपुर में तैनात हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने डीजीपी को लिखा भावुक पत्र
- मुजफ्फरनगर के अनवर ने लगाए “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे ,वीडियो वायरल होने के बाद जब हुई पुलिसिया कार्यवाही तो कहा “मज़ाक था भाई मज़ाक”
- पाकिस्तान के एयरस्पेस में विमानों की संख्या अचानक बढ़ीं,नागरिक विमानों की आड़ में भारत पर ड्रोन हमले की कोशिश
- भाभी के साथ देवर ने तमंचे की धौंस दिखाकर की अश्लील हरकत ,परिवार पर लगे गंभीर आरोप
- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान को IMF की ओर से पाकिस्तान के लिए 1 अरब डॉलर की किस्त को मिली मंजूरी, भारत ने जताई आपत्ति
- भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय मंत्रालय और दिल्ली के AIIMS के कर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टी रद्द ,ड्यूटी पर वापस आने के निर्देश,किसी भी संदिग्ध मैसेज और मेल को खोलते वक्त सावधानी बरतने के लिए कहा
- जैसलमेर में पाकिस्तानी F-16 किया ढेर, जालंधर में ड्रोन गिराया, पंजाब-राजस्थान समेत कई जगहों पर ब्लैकआउट