सीडीओ एवं एडीएम ने गेहूॅ की क्राप कटिंग का लाखीपुर व पतुलकी में किया निरीक्षण

दिनांक 07 अप्रैल 2025 प्रतापगढ़:- रबी 2024-25 मौसम में फसल गेहूॅ की उत्पादन आकलन हेतु की मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा द्वारा तहसील पट्टी अन्तर्गत ग्राम लाखीपुर व अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति द्वारा तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम पतुलकी के क्राप कटिंग का निरीक्षण किया गया। सीडीओ द्वारा ग्रामसभा लाखीपुर में किसान के खेत में 10 मीटर के समबाहु त्रिभुज में क्राप कटिंग करायी गयी जिसमें कृषक विजय बहादुर की क्राप कटिंग में 15.750 किग्रा0 वजन (प्रति हेक्टेयर 36 कुन्तल उत्पादकता) प्राप्त हुआ। इसी प्रकार एडीएम द्वारा ग्रामसभा पतुलकी में किसान के खेत में 10 मीटर के समबाहु त्रिभुज में क्राप कटिंग करायी गयी जिसमें कृषक हौसिला प्रसाद सिंह की क्राप कटिंग में 15.300 किग्रा0 वजन (प्रति हेक्टेयर 35 कुन्तल उत्पादकता) प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग के प्रयोगो के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जाते है जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। सीडीओ ने किसानों को सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ बेचने की सलाह दी गयी जिससे उन्हें उनके फसल का उचित मूल्य मिल सके। एडीएम ने किसानों को उन्नत कृषि और मोटे अनाज की कृषि हेतु जागरूक किया व क्राप कटिंग प्रयोग के महत्व को समझाया। उत्पादकता एवं उत्पादन तथा क्षतिपूर्ति के आंकलन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत सी0सी0ई0एग्री ऐप के द्वारा क्राप कटिंग सम्पन्न करायी गयी। इस दौरान अपर सांख्यिकीय अधिकारी कलेक्ट्रेट करूणेश यादव, राजस्व निरीक्षक रविशंकर ओझाश्रीकान्त तिवारी, लेखपाल सतीश गुप्ता, हिमांशु व महेन्द्र पाण्डेय, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कॉर्डिनेटर आशीष कुमार व पुनीत कुमार व किसान बन्धु उपस्थित रहे।

agriculturedepartmentCDOPratapgarhmyyogiadityanathnewspratapgarhuputtarpradesh
Comments (0)
Add Comment