पुलिस ने बकरी चोरों का किया भंडाफोड़ हुए गिरफ्तार ,कई बकरियां बरामद

प्रतापगढ़:- पुलिस ने बकरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में थाना सांगीपुर और स्पेशल टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर लगभग 5 लाख रुपये की कीमत की 41 चोरी की बकरियां बरामद कीं। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कुरैशी का पुरवा, थाना उदयपुर में छापेमारी की। मौके से भाग रहे बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंसार उर्फ चितऊ के रूप में हुई, जो भैंसना, थाना सांगीपुर का रहने वाला है। उसके पास से एक अवैध देसी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और 2000 रुपये बरामद हुए। जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है और वह कई थानों में गंभीर अपराधों में वांछित था। फरार हुए दो आरोपियों की पहचान वावी उर्फ साकिर और मोनू कुरैशी के रूप में हुई है। पुलिस टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बकरी चोरी को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि यह कई पशुपालकों की आजीविका का मुख्य स्रोत होती है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के पशुपालकों को बड़ी राहत मिली है।

crimenewsupUPPoliceuttar pardesh
Comments (0)
Add Comment