सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों के साथ हमलावर हुए कब्जेदार हुआ जमकर विवाद

25/8/25 लखनऊ:- सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के मस्तेमऊ गांव में सोमवार दोपहर नगर निगम टीम द्वारा करीब 1 करोड़ की कीमत वाली सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हंगामेदार हो गई। कब्जेदार परिवार और अधिकारियों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव ने कब्जेदार राम मिलन को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे माहौल और बिगड़ गया। महिलाओं ने मौके पर ही अधिकारियों से भिड़ते हुए जमकर विरोध किया।नगर निगम टीम ने खसरा नंबर 868 की लगभग 3000 वर्गफुट भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर चलाया। जमीन खाद के गड्ढे के रूप में दर्ज है। कब्जेदार राम मिलन ने कार्रवाई रोकने के लिए तहसीलदार से एक घंटे की मोहलत मांगी, लेकिन अधिकारियों के सख्त रुख के चलते विवाद बढ़ गया।आरोप है कि थप्पड़ लगने से राम मिलन के कान से खून निकल आया और वह मौके पर गिर पड़ा। उसे तुरंत एंबुलेंस से गोसाईगंज सीएससी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर पहले सिविल अस्पताल और फिर पीजीआई रेफर किया गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कब्जेदार परिवार और नगर निगम टीम के बीच गाली-गलौज और हाथापाई देखी जा सकती है। कब्जेदार पक्ष का कहना है कि परिवार तीन पीढ़ियों से इस जमीन पर रह रहा है और उनके पास पुराने दस्तावेज मौजूद हैं। वहीं, नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था, जिसे हटाना जरूरी था।पार्षद राजेश कुमार ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि कब्जा हटाने से पहले पीड़ित परिवार को एक घंटे की मोहलत तक नहीं दी गई।उधर, नगर निगम ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अवैध अतिक्रमण और सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

crimelucknownewsupUPPoliceuttarpradesh
Comments (0)
Add Comment