चिल्ड्रेंस-डे VS बिहार चुनाव 2025, महा-गठबंधन की करारी शिकस्त के बाद सोशल मीडिया पर चल रही नई जंग

523

14/11/25 Children’sday VS Biharelections 2025:- बिहार चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत मिली, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय से बिहार की जनता तथा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

वहीँ दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक दूसरी जंग चलने लगी. लोगों ने NDA की इस जीत पर और विपक्ष की करारी शिकस्त पर विपक्ष को जमकर धोना (troll करना) चालू कर दिया.

सोशल मीडिया पर यूजरस ने इमोजी के साथ विपक्ष को विभिन्न प्रकार से Troll किया:-👇

(1):- breaking News* :- बाल दिवस पर दो मासूम बच्चों को रुलाया इन बीजेपी वालो नें……
अच्छा नहीं किया ,
ऐसे भी कोई बच्चो को पीटता है क्या? वह भी आज के दिन 🤣
(2):- तेजस्वी यादव :- राहुल जी हम हार रहे है.. 😕

राहुल गाँधी :-  हमें तो आदत है,, तुम अपना देख लो 😁

(3):- *आज बारह बजे के बाद पता चल जाएगा कि राहुल गांधी बिहार के नदी में क्या पकड़े थे😊

(4):– शांति धूर्तो ने MBBS का नया full form बनाया है
#Masters_Of_Bomb_Blasting_Science

(5):- Happy children Day

यह वार सोशल मीडिया पर चल ही रही थी कि राहुल गांधी जी ने ‘x’ पर ट्वीट कर नहला पर देहला दे मारा. जिससे troll करने वाले यूजर और जोश में दिखाई पड़े. 👇

यह तो रही सोशल मीडिया पर एक दूसरे को trolls करने की कोशिश पर फिलहाल अब देखना यह है कि बिहार में चुनाव जीतने के बाद फिर से बिहार मुख्यमंत्री का चेहरा बने नीतीश कुमार क्या अपना कार्यकाल पूरा कर पाएंगे?

या नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को देखते हुए भाजपा मध्य कार्यकाल में मुख्यमंत्री का दावेदार किसी अन्य को बनाएगी? जिसकी सम्भावना ज्यादा दिखाई दे रही है. यह तो आने वाले समय पर निर्भर करता है.

परन्तु मौजूदा समय में भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों में इस बड़ी जीत को लेकर भारी उत्साहपूर्ण माहौल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.