विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया, हालत नाजुक

99

03/9/25 प्रतापगढ़:- रानीगंज क्षेत्र के मुल्लापुर पूरेहिरावन गांव निवासी 35 वर्षीय एजाज अहमद पुत्र जलील अहमद, जो संविदा पर विद्युत विभाग में कार्यरत हैं, बुधवार को गंभीर हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार एजाज कादीपुर टावर के पास फ्यूज जोड़ने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने नियम के अनुसार उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों को फोन करके 11000 वोल्टेज की लाइन पर शटडाउन लिया और उसके बाद खंभे पर चढ़ गए।

बताया जा रहा है कि खंभे पर चढ़ते समय लाइन की कुछ दूरी पर ही हाई टेंशन करंट की चपेट में आ गए। अचानक तेज झटके से उनकी पीठ सहित शरीर के कई हिस्से बुरी तरह झुलस गए। वहीं खंभे से गिरने के कारण उनका हाथ भी टूट गया। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

घायल एजाज अहमद ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी से स्पष्ट रूप से जमुआरी फीडर पर शटडाउन लेने की बात की थी। लेकिन लापरवाहीवश उपकेंद्र के कर्मचारियों ने मां बाराही फीडर पर शटडाउन दिया और इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी। संविदा कर्मचारी का कहना है कि फोन पर शटडाउन की पुष्टि होने के बाद ही वह खंभे पर चढ़े थे, लेकिन गलत फीडर बंद करने से यह बड़ा हादसा हुआ।

स्थानीय कर्मचारियों ने आनन-फानन में एजाज को रानीगंज के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हादसे के बाद विभागीय अधिकारियों ने भी मौके का जायजा लिया। एसडीओ रानीगंज ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। यह गंभीर लापरवाही प्रतीत हो रही है। फिलहाल घायल कर्मचारी का इलाज मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है। घटना की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

इस हादसे से क्षेत्र में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संविदा कर्मचारियों को न्यूनतम सुरक्षा साधन तक उपलब्ध नहीं कराए जाते। वहीं विद्युत विभाग की लापरवाही आए दिन हादसों का कारण बन रही है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

गंभीर रूप से घायल एजाज अहमद का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। परिवारजन और सहकर्मी उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.