PM नरेंद्र मोदी ने उ.प्र के विकास को लगाए नए पँख, हाईटेक सुविधाओं से लेस चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी
08/11/25 :- उत्तर प्रदेश को आज तेज रफ्तार सफर का एक और तोहफा मिल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनमें लखनऊ से सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है. राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को रवाना किया गया, जहां बड़ी संख्या में यात्री और अधिकारी मौजूद रहे।
यह ट्रेन लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और रुड़की होते हुए सहारनपुर तक का सफर महज 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी. इससे पहले इस दूरी को तय करने में 10 घंटे से ज्यादा का समय लगता था. यानी यात्रियों को अब समय की बड़ी बचत और बेहतरीन यात्रा का अनुभव मिलेगा. नई वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह मेक इन इंडिया तकनीक से बनी है।
यात्रियों को मिलेंगी ये हाईटेक सुविधांए
इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटोमेटिक दरवाजे, ऑनबोर्ड वाई-फाई, एलईडी इंफॉर्मेशन स्क्रीन, जीपीएस आधारित रियल टाइम अपडेट और कंफर्टेबल एयर-कंडीशंनर चेयर कार कोच लगाए गए हैं. ट्रेन के अंदर साइलेंट, वाइब्रेशन-फ्री और क्लीन एनवायरनमेंट यात्रियों को किसी विमान यात्रा का एहसास दिलाता है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन प्रदेश के व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगी।
लखनऊ और सहारनपुर के बीच यात्रियों, कारोबारियों और छात्रों को अब तेज और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा. लखनऊ जंक्शन से रवाना होते वक्त यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिला. लोगों ने कहा कि यह सफर किसी एयर ट्रेवल से कम नहीं है. आराम, स्पीड और तकनीक का ऐसा संगम पहले कभी नहीं देखा गया. ट्रेन की शुरुआत को लेकर स्टेशन पर उत्सव जैसा माहौल रहा।
उत्तर प्रदेश के विकास को लगे नए पँख
लखनऊ से सहारनपुर तक दौड़ती वंदे भारत एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के विकास की नई पहचान बन चुकी है. हाई-स्पीड ट्रैवल और आधुनिक रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ यह ट्रेन प्रदेश के आर्थिक, औद्योगिक और शैक्षणिक विकास को नई रफ्तार देने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों की बढ़ती संख्या भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर में आए बदलाव की गवाही देती है और यह बदलाव अब यूपी की पटरियों पर दौड़ती रफ्तार में साफ दिख रहा है।
