भोपाल में पकडे गए आतंकियों का निकला ISIS कमांडर के साथ सीधा संपर्क, कई शहरों में धमाके की तैयारी में थे आतंकी
25/10/25:- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से दिवाली के ठीक एक दिन पहले गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पकड़े गए दोनों आतंकियों के पाकिस्तानी आईएसआई से लिंक मिले है। गिरफ्तार आतंकियों के पास से विस्फोटक सामग्री, बम बनाने के रसायन जैसे एसिड, सल्फर पाउडर, बॉल बेयरिंग्स और IED सर्किट बरामद हुआ है।
प्रारंभिक पूछताछ में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर्स से सीधे संपर्क का खुलासा हुआ है। यह मॉड्यूल ‘खिलाफत मॉडल’ पर काम कर रहा था, जिसमें किसी क्षेत्र पर कब्जा कर जिहाद छेड़ने की योजना थी। आरोपी ऑनलाइन रेडिकलाइज्ड थे और सोशल मीडिया के जरिए भर्ती कर रहे थे। यह मॉड्यूल दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में धमाके की तैयारी में था।
आतंकी संगठन ISIS से जुड़ाव के कारण दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए भोपाल के अदनान खान के साथ संदिग्ध गतिविधियों में सम्मलित रहने के आरोप में भोपाल व् आसपास के कुछ और लोगों की गिरफ़्तारी भी हो सकती है। मध्यप्रदेश ATS और दिल्ली पुलिस इन युवकों के सम्बन्ध में पूरी जानकारी जुटाने में लगी है।
बताया जा रहा है की अदनान इन लोगों को देशविरोधी गतिविधियों और कट्टरपंथी विचारधारा के लिए बरगला रहा था।
आरोप है की दोनों सीरिया में मौजूद ISIS के हैंडलर अबू इब्राहम अल -कुरैशी के संपर्क में थे। दिल्ली पुलिस से मिले ताजे इनपुट के आधार पर मध्यप्रदेश ATS फिर से इन आतंकियों से पूछताछ करेगी।
संदिग्ध आतंकी की उम्र 20 साल
बता दें कि राजधानी भोपाल के करोंद इलाके से आंतकी युवक की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी ISIS समर्पित व्हाट्सएप ग्रुप में सक्रिय था। युवक हमले की तैयारी कर रहा था। संदिग्ध आतंकी मध्यप्रदेश एटीएस के निशाने पर भी था। गिरफ्तार आतंकी CA की तैयारी कर रहा था। दीपावली के एक दिन पहले गिरफ्तारी हुई थी। उसका परिवार अशोक गार्डन का रहने वाला है। कुछ दिन पहले ही करोंद इलाके में शिफ्ट हुआ था।
गंभीर प्रश्न
इतनी कम उम्र से ही भारत को दहलाने की साज़िश रहे संदिग्ध आतंकी युवक ने सभी को सतके में डाल दिया है। क्योंकि प्रश्न सिर्फ़ इन्ही दोनों आतंकी युवकों का नहीं है ,बल्कि प्रश्न यह है की भारत में इनके जैसे और कितने युवक हैं जो भारत को दहलाने की योजना बना रहे हैं?