4/04/25 के प्रमुख समाचार

111

लखनऊ:–अब तक की मुख्य ख़बरें

  1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज BIMSTEC समिट में शामिल होने थाईलैंड पहुंचे, वहां की सरकार और भारतीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, शाम को मोदी जी की बांग्लादेश के अवैध राष्ट्रध्यक्ष मोहम्मद यूनिस ने साथ खाने की टेबल पर फोटो वायरल हुई, मो यूनिस जो भारत विरोधी, हिंदू विरोधी और पाकिस्तान परस्त सरकार बांग्लादेश में चला रहा है के साथ PM मोदी का बैठना भारत के लोगो और बांग्लादेश के देशभक्तों को पसंद नहीं आया यूनिस जोकि 2 दिन पहले चीन में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का सौदा करने की एग्रीमेंट कर रहा था आज मोदी के साथ बैठा है मिडिया और सोशल मिडिया मे ये चर्चा का मुद्दा बना है।
  2. गृह मंत्रालय ने दिल्ली में गोरखा समुदाय से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए गोरखा प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
  3. राज्यसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कर्नाटक में वक्फ की जमीन का भ्रष्टाचार हुआ है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हैं। इस पर खड़गे ने कहा- आरोप सिद्ध करें या इस्तीफा दें।
  4. वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पास होने के बाद आज गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गया। आज वक्फ विधेयक पर राज्यसभा में जोरदार बहस हुई। इस दौरान पूर्व कांग्रेस और सपा सांसद कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक को खारिज कर दिया। कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर कोई चाहता है कि वो अपनी जमीन दान करें तो उसे कोई नहीं रोक सकता। बिल को खारिज करते हुए अपने भाषण में उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट का एक फैसला भी राज्यसभा में पढ़कर सुनाया, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 में दान के प्रावधान पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू चाहें तो वो भी जमीन दान कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल एक राष्ट्र, एक कानून की बात करता है। तो वे मुसलमानों के धर्म के अधिकार में हस्तक्षेप क्यों कर रही हैं?
  5. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के कई देशों पर बढ़ा हुआ टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इस सूची में भारत, कनाडा समेत तमाम देश शामिल हैं। अब कनाडा ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए जैसे को तैसा वाली रणनीति अपनाई है। उसने अमेरिका से इम्पोर्ट किए जाने वाले कुछ वाहनों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। कनाडा ने कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुरुवार से लागू हुए शुल्कों के विरुद्ध जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका से आयातित कुछ वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएगा।
  6. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आज गणगौर पर्व के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इसमे आठ लोगों की मौत हो गई है। यहां गणगौर विसर्जन के पूर्व एक पुराने कुएं की सफाई करने उतरे एक कर्मचारी को बचाने के क्रम में एक-एक करके आठ लोग दलदल में फंस गए। कुएं की जहरीली गैस ने सभी आठों लोगों की जान ले ली। घटना इन्दौर-इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है।
  7. पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद और सीमा पार से जारी प्रॉक्सी वॉर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सेना को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कहा कि दुश्मन के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए हमें हर मोर्चे पर तैयार रहना होगा। कश्मीर में बढ़ती स्थिरता का जिक्र करते हुए उन्होंने भारतीय सेना के अभियान की तारीफ की, लेकिन यह भी साफ किया कि आतंकवाद के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है।
  8. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैक्स पर चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। चीन ने कहा है कि वह अपने निर्यात पर नए अमेरिकी टैरिफ का दृढ़ता से विरोध करता है। चीन ने गुरुवार को कहा है कि अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाएगा। इस दौरान चीन ने अमेरिका से इस फैसले को वापस लेने की चेतावनी दी है। इससे पहले ट्रंप ने अमेरिका के मुक्ति दिवस की घोषणा करते हुए बुधवार को चीन से आयातित उत्पादों पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इससे पहले ट्रंप ने पिछले महीने ही चीनी उत्पादों पर 20 फीसदी टैक्स लगाया था।
  9. सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई हार की हैट्रिक, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 रनों से धोया
  10. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम के मौजूदा परिदृश्य पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि भारत की तुलना में चीन डीप-टेक इनोवेशन में तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं भारत आज भी गिग जॉब्स पर निर्भर है। पीयूष गोयल गुरुवार को दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ 2025 में हिस्सा लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोयल ने सवाल उठाए हैं कि क्या हमारा देश कम वेतन वाली डिलीवरी जॉब्स से संतुष्ट है? उन्होंने यह भी कहा है कि इसके बजाय हमें तकनीकी विकास पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.