सपा नेता के होटल में बलात्कार और मर्डर कर छात्रा का शव होटल में छोड़कर फरार हुआ आरोपी,पुलिस टीम गठित

37

26/3/25 प्रतापगढ़:- सपा नेता के होटल में ज्योति की हत्या करने वाला रिटायर्ड दरोगा का बेटा निकाला. 2 साल से दोनों रिलेशनशिप में थे, कल 2 घंटे के लिए होटल में कमरा बुक किए थे, लेकिन दरोगा के पुत्र अभिषेक ने अपनी प्रेमिका का गला घोट कर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया. होटल के सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान हुई. आरोपी के पिता की दो माह पहले ही मौत हो चुकी है।

प्रतापगढ़ में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है जहां पर प्रेमी के साथ होटल पहुंची प्रेमिका का 2 घंटे के अंदर ही प्रेमी ने हत्या कर मौके से फरार हो गया. होटल के कमरे में शव मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार भी मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल की. खुलासे के लिए चार टीमों का गठन भी कर दिया. रात लगभग 8:00 बजे प्रेमिका, प्रेमी के साथ होटल में पहुंची थी . पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दरअसल शहर में भगवा चुंगी नया माल गोदाम रोड स्थित सपा नेता अश्विनी सोनी का होटल सिटी प्राइम रेजिडेंसी है. इस में शुक्रवार शाम लगभग 9:00 बजे जनपद के ही कोहंडौर थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव निवासी रितु पाल के साथ देल्हूपुर थाना क्षेत्र के गजेहड़ा पहाड़पुर का अभिषेक आया। इन दोनों ने दो घंटे के लिए होटल में रूम नम्बर 204 बुक किया ।

रात लगभग 10 बजे युवक अभिषेक वहां से चला गया। कुछ देर बाद जब वेटर कमरे में गया तो देखा कि युवती बेड पर मृत पड़ी थी। उसका गला दुपट्टे से कसा गया था। उसने होटल के अन्य लोगों बताया तो होटल मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर सीओ सिटी, शहर कोतवाल अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे तो बेड पर युवती का शव पड़ा था। दुपट्टे से उसका गला कसा था।

मोबाइल कॉल से खुला राज

जिसके बाद उसकी जानकारी शुरू की तो सीसीटीवी में लगभग 8 बजे दोनों नजर आए और बाद में लड़का चल गया. लड़की अपने कमरे में ही थी जिसका शव दुपट्टे से कसा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की परिजनों को भी सूचना दी गई. मौके पर पुलिस अधीक्षक देर रात पहुंचे. मामले की जांच पड़ताल के बाद खुलासे के लिए 4 टीमें लगा दी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक-युवती ने दो घंटे के लिए कमरा बुक कराया था। युवती के गले में दुपट्टा कसा था। होटल में दर्ज नाम पते के आधार पर युवती के परिजनों को सूचना दी गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा गया है. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस की चार टीमें बनाई गई है।

आरोपी के पिता रिटायर्ड दरोगा थे

आरोपी युवक अभिषेक के पिता कर्मचंद्र रिटायर्ड दरोगा थे इनकी दो महीना पहले बीमारी के कारण मौत हो गई. वह इन दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे ऋतु के पिता एक मजदूर हैं. मौत की खबर सुनने के बाद रितु के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

मृतक छात्रा के गांव के ही पड़ोसी के रिश्तेदारों ने रची थी रेप और मर्डर की साजिश. छात्रा के पड़ोसी के रिश्तेदार पर मर्डर और रेप का केस दर्ज।

अभिषेक कुमार , अभयपाल उर्फ जैकी और आर्यन पर साजिश , रेप और मर्डर की एफआईआर दर्ज। मृतक छात्रा रीतू पाल के गांव की रहने वाली कालेज फ्रेंड के पास आए !

कोहड़ौर इलाके के बासूपुर गांव निवासी मृतक छात्रा रीतू पाल के दादा ने दर्ज कराया केस।अपने दोस्तों के साथ साजिश कर होटल में बलात्कार और मर्डर कर छात्रा का शव होटल में छोड़कर फरार हुआ मुख्य आरोपी अभिषेक।आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम हुई गठित।नगर कोतवाली इलाके के होटल प्राइम रेजिडेंसी का मामला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.