लखनऊ के ग्राम नटकुर तहसील सरोजनी नगर में जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 के निर्देशों के क्रम में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के चलाये जा रहे अभियान के में तहसील सरोजनी नगर द्वारा गठित टीम ने उक्त ग्राम की गाटा संख्या एंव क्षेत्रफल क्रमशः 999/0.481 हे०, 1584 / 0.593 हे०, 1593/0.462 हे० जो राजस्व अभिलेखों में ऊसर, खलिहान व नवीन परती खाते के रूप में दर्ज है से अवैध अतिक्रमण हटवा दिया गया। उक्त कार्यवाही नगर निगम व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर की गई। उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर डा० श्री सचिन वर्मा द्वारा उपलब्ध कराई गई टीम ने उक्त कार्यवाही की। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार श्रीमती कुमकुम मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यवाही में सहयोग हेतु नगर निगम राजस्व निरीक्षक श्री अविनाश चंद्र तिवारी एवं लेखपाल श्री मृदुल मिश्र, श्री सन्दीप यादव, श्री लालता प्रसाद व क्षेत्रीय लेखपाल श्री विजय प्रताप बहादुर यादव एवं थानाध्यक्ष – बिजनौर द्वारा उपलब्ध कराई गयी पुलिस बल उपस्थित रही। उक्त कार्यवाही से बेशकीमती भूमि कुल 1.484 हे० अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 करोड़ 17 लाख 30 हज़ार रुपए बाजार मूल्य की भूमि कब्जा मुक्त कराई
Trending
- भारत की बैलेस्टिक मिसाइलों ने तबाह किये पाकिस्तान के “रावलपिंडी, मुरीद चक्रवाल, सोरकोट और नूरखान” एयरबेस ,पाकिस्तान एयरस्पेस पूरी तरह से बंद
- पाकिस्तान की तरफ से चल रही गोलाबारी के बीच 5 लोगों की मौत कई घायल व एक अधिकारी भी हुए शहीद
- पाकिस्तान को लगा चौतरफ़ा झटका एक तरफ “भारत से खा रहा मात” तो दूसरी तरफ़ बलोच लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना को केच और पंजगुर जिलों से खदेड़ा
- “मेरा तबादला बॉर्डर पर कर दो साहब मैं भी देश के लिए लड़ूँगा” देशभक्ति के जज्बे से लबरेज़ जिला रामपुर में तैनात हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने डीजीपी को लिखा भावुक पत्र
- मुजफ्फरनगर के अनवर ने लगाए “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे ,वीडियो वायरल होने के बाद जब हुई पुलिसिया कार्यवाही तो कहा “मज़ाक था भाई मज़ाक”
- पाकिस्तान के एयरस्पेस में विमानों की संख्या अचानक बढ़ीं,नागरिक विमानों की आड़ में भारत पर ड्रोन हमले की कोशिश
- भाभी के साथ देवर ने तमंचे की धौंस दिखाकर की अश्लील हरकत ,परिवार पर लगे गंभीर आरोप
- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान को IMF की ओर से पाकिस्तान के लिए 1 अरब डॉलर की किस्त को मिली मंजूरी, भारत ने जताई आपत्ति
- भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय मंत्रालय और दिल्ली के AIIMS के कर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टी रद्द ,ड्यूटी पर वापस आने के निर्देश,किसी भी संदिग्ध मैसेज और मेल को खोलते वक्त सावधानी बरतने के लिए कहा
- जैसलमेर में पाकिस्तानी F-16 किया ढेर, जालंधर में ड्रोन गिराया, पंजाब-राजस्थान समेत कई जगहों पर ब्लैकआउट