PM मोदी के संसदीय क्षेत्र को ‘I love mohammad’ अभियान द्वारा दंगे की आग में झोंकने का षड्यंत्र- विजय कपूर

417

30/9/25 वाराणसी:- “देश भर में अचानक उठे ‘i love mohammad’ अभियान की आग अब धीरे-धीरे कई राज्यों में फैलाई जा रही है, इस षड्यंत्र के पीछे किसका हाथ है यह सभी बुद्धिजीवी और बहुसंख्यक सामाज जानते हैं”- सुधीर सिंह

आज कंपनी बाग स्थित मंशापूर्ण हनुमान जी के प्रांगण में प्रत्येक मंगलवार को सुबह 7:30 बजे होने वाली हनुमान चालीसा में सभी महिलाओं एवं पुरुषों ने आई लव मोहम्मद के विरोध में अपने हाथों में आई लव महादेव, आई लव योगी आदित्यनाथ, आई लव यूपी पुलिस, आई लव बुलडोजर के नारे के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़ी गई.

https://youtube.com/shorts/-lXBSYhn6KY?si=FyZX4rCGZdvaLyj6

हनुमान चालीसा के पश्चात श्री हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह का कि नवरात्रि के समय में एक सोची समझी षड्यंत्र के तहत आई लव मोहम्मद का जेहादी अभियान चलाया जा रहा है. यह सब कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के इशारे पर हो रहा है.

हनुमान सेना के संरक्षक विजय कपूर ने कहा कि नवरात्र के समय में आई लव मोहम्मद का अभियान देश को दंगे की आग में झोकने का षड्यंत्र है हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे जेहादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.